IND vs SA 3rd T20I: शुभमन गिल की Playing 11 से छुट्टी तय! इस मैच विनर खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में तीसरे मैच से उनका पत्ता कट सकता है.
IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आज धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की खास नजरें टिकी हैं, क्योंकि सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और यह मैच बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कटक में जहां टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को शिकस्त दी. ऐसे में हार के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं, जबकि यह भी बड़ा सवाल है कि क्या साउथ अफ्रीका अपनी विजयी टीम में कोई छेड़छाड़ करेगी या नहीं.
तीसरे टी20 में बदलाव के संकेत
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव लगभग तय माना जा रहा है. मैनेजमेंट हालिया प्रदर्शन के आधार पर कुछ नए प्रयोग कर सकता है, ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके.
संजू सैमसन की हो सकती है वापसी
सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन को लेकर हो रही है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने लगातार बेहतरीन पारियां खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. इसी वजह से तीसरे टी20 में उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी की प्रबल संभावना जताई जा रही है.
किसकी जगह मिल सकता है मौका?
संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने पर बड़ा सवाल यह है कि वह किस खिलाड़ी की जगह उतरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें शुभमन गिल या फिर जितेश शर्मा की जगह मौका मिल सकता है. हालांकि अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले कप्तान और टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया जाएगा.
साउथ अफ्रीका की रणनीति पर नजर
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करती है या फिर उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है.





