भारतीय जर्सी में खेला पाकिस्तान का खिलाड़ी! तिरंगा लहराते वीडियो ने मचाया भूचाल, अब गिर सकती है गाज; 27 दिसंबर को होगा फैसला?
बहरीन में आयोजित GCC कबड्डी कप के दौरान पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलते और तिरंगा लहराते देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए आपात बैठक बुलाई है. खिलाड़ी ने सफाई देते हुए माफी मांगी है, लेकिन फेडरेशन अब बिना अनुमति विदेश जाकर खेलने वाले खिलाड़ियों पर कार्रवाई के मूड में है.;
Pakistan Kabaddi Player Ubaidullah Rajput Controversy: पाकिस्तानी कबड्डी जगत में बवाल मच गया है. बहरीन के सलमाबाद स्थित गल्फ एयर क्लब में 16 दिसंबर को हुए तीसरे GCC कबड्डी कप के एक मैच में पाकिस्तान के मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को भारतीय टीम की ज़र्सी पहनकर खेलते और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए देखा गया. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों के साथ सामने आया, जिससे पाकिस्तान में भारी गुस्सा और विवाद फैल गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने इस घटना को गंभीर मानते हुए 27 दिसंबर को आपातकालीन जनरल काउंसिल बैठक बुला ली है. PKF सचिव राणा सरवर ने बताया कि राजपूत के अलावा उन खिलाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने बिना किसी आधिकारिक अनुमति या NOC के बहरीन में हिस्सा लिया था.
दूसरी टीम के राष्ट्रीय ध्वज को लहराना PKF के नियमों के खिलाफ
फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि यह निजी टूर्नामेंट था, जिसमें आयोजकों ने टीमों को 'भारत' और 'पाकिस्तान' जैसे नाम दिए थे, लेकिन यह कोई आधिकारिक राष्ट्रीय टीम मुकाबला नहीं था. हालांकि, क्लब स्तर पर कभी-कभी विभिन्न देशों के खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं, लेकिन किसी राष्ट्रीय खिलाड़ी का दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करना और उसके राष्ट्रीय ध्वज को सार्वजनिक तौर पर लहराना PKF के नियमों के खिलाफ माना जा रहा है.
राजपूत ने विवाद के बाद मांगी माफी
राजपूत ने विवाद के बाद माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट में खेलने के लिए एक निजी टीम ने आमंत्रित किया था और शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि टीमों को देशों के नाम से रखा गया है. राजपूत ने यह भी कहा कि वह हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और उनका जीवन पाकिस्तान के नाम है. यदि किसी को इस घटना से ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं.
PKF का कहना है कि 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी बिना फेडरेशन या स्पोर्ट्स बोर्ड की अनुमति के बहरीन गए थे. यह भी जांच के दायरे में है कि इनके खिलाफ क्या क़ानूनी या अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.