Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, भारत के ये 11 धुरंधर लेंगे पहलगाम का बदला?

Asia Cup 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों अपना पहला मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरी हैं. पाकिस्तान ने जहां अपने पहले मैच में ओमान को शिकस्त दी, वहीं भारत ने यूएई को हराया. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 क्या है...;

( Image Source:  x/ACCMedia1 )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Sept 2025 7:50 PM IST

Asia Cup 2025 India Vs Pakistan Match: एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में आज भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाक कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, बहुत उत्साहित हैं.

सलमान अली आगा ने कहा कि विकेट धीमा लग रहा है. बस पहले बल्लेबाज़ी करके रन बनाना चाहते हैं. हम एक ही टीम हैं. यहां लगभग 20 दिन हो गए हैं और हालात के आदी हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करने की सोच रहे थे, इससे खुश हैं. हमने सिर्फ़ एक पिच दूर खेला था, विकेट अच्छा था और रात में बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर था. यहां नमी है. इसलिए ओस पड़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम यूएई के खिलाफ खेलने उतरी टीम के साथ ही खेल रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान ने जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज

भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 का आगाज जीत के साथ किया है. दोनों टीमों की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. भारत ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया था.

टीम इंडिया के पास जहां अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी हैं, वहीं पाकिस्तान के पास सैम अयूब, मोहम्मद हैरिस, फखर जमान और शाहीन अफरीदी जैसे प्लेयर हैं. ऐसे में इस मैच के जोरदार होने की पूरी संभावना है.

भारत का पलड़ा भारी

भारत का टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है. उसने अब तक 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तानी टीम महज 3 मैचों में ही जीत सकी. 

भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद.

Similar News