Begin typing your search...

मेरे भाई को वापस लौटा दो, फिर... भारत-पाक मैच पर पहलगाम हमले के पीड़ित का छलका दर्द, कहा- ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है

एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध तेज हो गया है. अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद शहीद परिवारों ने बीसीसीआई से पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द करने की मांग की है. हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी गोलीबारी और ड्रोन हमले किए. बावजूद इसके मैच तय समय पर दुबई में होना है, जिससे पीड़ित परिवारों और फैंस में गुस्सा है.

मेरे भाई को वापस लौटा दो, फिर... भारत-पाक मैच पर पहलगाम हमले के पीड़ित का छलका दर्द, कहा- ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद भारतीय फैन्स और पीड़ित परिवारों ने BCCI से टूर्नामेंट से हटने की मांग तेज कर दी है. यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) से जोड़ा गया था, जिसने पहले जिम्मेदारी ली और बाद में पलट गया.

इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की. पाकिस्तान ने भी क्रॉस-बॉर्डर शेलिंग और ड्रोन अटैक कर माहौल और बिगाड़ा, हालांकि 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हुआ.



“ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है”

हमले में पिता और भाई खो चुके सावन परमार ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच की खबर सुनकर बहुत तकलीफ हुई. अगर खेलना ही है तो मुझे मेरा भाई वापस दो, जिसे गोलियों से छलनी कर दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है.”



जब ऑपरेशन सिंदूर पूरा नहीं हुआ तो मैच क्यों हो रहा है”

सावन की मां किरण यातिश परमार ने पीएम मोदी से सवाल किया, “जब ऑपरेशन सिंदूर पूरा नहीं हुआ तो मैच क्यों हो रहा है? यह मैच रुकना चाहिए. देशवासियों को उन परिवारों से मिलना चाहिए जिन्होंने अपनों को खोया है, तभी समझ आएगा कि हमारा दर्द क्या है.”

भारत और पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज

गुस्से और विरोध की लहर के बावजूद BCCI ने अब तक भारत-पाकिस्तान मुकाबले से हटने का फैसला नहीं लिया है. भारत और पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. भारतीय टीम ने जहां यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया.


भारत ने एशिया कप में 10 बार पाकिस्तान को हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में 19 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को महज 6 मैचों में ही जीत नसीब हो सकी. वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे. भारत ने 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान महज 2 बार ही यह खिताब जीत पाया.

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान) अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.

क्रिकेट न्‍यूजआतंकी हमलाऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख