ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 6-7 मई 2025 की रात को अंजाम दिया गया एक सटीक और सीमित हवाई हमला था, जिसका लक्ष्य पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी शिविर थे. इसमें आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था. यह कार्रवाई सीधे तौर पर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में की गई थी. उस हमले में 26 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली पर्यटक को क्रूरता से मार दिया गया था.