Begin typing your search...

ना 'पाक' ने फिर बोला झूठ! कहा- चीनी हथियारों ने भारत के खिलाफ किया असाधारण प्रदर्शन; PL-15 और JF-17 का हश्र भूल गया?

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके चीन-निर्मित हथियार भारत के खिलाफ मई में हुए चार दिवसीय युद्ध के दौरान 'बेहद प्रभावी' रहे, लेकिन भारतीय साक्ष्यों ने दिखाया कि चीन के PL-15 मिसाइल फेल हो गए, जबकि ब्रह्मोस और आकाश-तीर जैसी देशी प्रणालियों ने बड़ी सफलता दिखाई. पाकिस्तानी आईएसपीआर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सात भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया, जिसे भारतीय वायु सेना ने खारिज किया. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कई पाकिस्तानी एयरस्ट्रिप्स और विमानों को निशाना बनाया.

ना पाक ने फिर बोला झूठ! कहा- चीनी हथियारों ने भारत के खिलाफ किया असाधारण प्रदर्शन; PL-15 और JF-17 का हश्र भूल गया?
X
( Image Source:  Sora_ AI )

ISPR chief Lt General Ahmed Sharif Chaudhry on Chinese Weapons in India Pakistan war: पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया है कि भारत के साथ मई में हुए चार दिवसीय युद्ध के दौरान चीन निर्मित हथियारों ने 'असाधारण प्रदर्शन' किया. यह दावा पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता और ISPR के डायरेक्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने ब्लूमबर्ग के साथ इंटरव्यू में किया.

जनरल चौधरी के दावे तब सामने आए हैं जब युद्ध के दौरान भारतीय हथियारों ने निर्णायक प्रहार किया और चीन के PL-15 मिसाइल जैसी एडवांस तकनीकें प्रभावहीन साबित हुईं. भारतीय सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कई एयरस्ट्रिप्स को निशाने पर लिया गया और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण रक्षा क्षमताएं बुरी तरह प्रभावित हुईं.

पाकिस्तान के दावे और वास्तविक स्थिति

जनरल चौधरी ने इंटरव्यू में कहा, “हम हर प्रकार की तकनीक के लिए खुले हैं. हाल ही में चीन के प्लेटफॉर्म ने असाधारण प्रदर्शन किया.” हालांकि, वास्तविकता कुछ और ही दिखाती है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना और आकाशतीर, ब्रह्मोस जैसी देशी प्रणालियों ने पाकिस्तान के JF-17, J-10 और HQ-9P मिसाइलों के मुकाबले शानदार सफलता हासिल की.

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने सात भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और उसके किसी विमान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भारतीय वायुसेना प्रमुख ए. पी. सिंह ने साफ किया कि मई में भारत ने 8-10 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को तबाह किया, जिनमें अमेरिकी F-16 और चीनी JF-17 शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तानी दावों को 'मनोरंजक कहानियां' बताया और कहा कि भारत ने एक निगरानी विमान को भी निशाना बनाया.

चीन-पाकिस्तान रक्षा साझेदारी और रणनीति

पाकिस्तान चीन का 'वेसल स्टेट' है और बीआरआई के तहत चीन ने पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश किया है. सितंबर में पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी ने चीन का 10-दिन का दौरा किया, जिसमें उन्होंने चेंगदू की यात्रा की, जहां J-10 फाइटर जेट बनाए जाते हैं. इस दौरे के बाद पाकिस्तान लगातार चीन के हथियारों की सफलता का दावा कर रहा है. हालांकि, भारतीय सैन्य विशेषज्ञ मानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी तरह दिखा दिया कि भारत के देशी हथियारों की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता चीन के प्लेटफॉर्म के मुकाबले कहीं अधिक रही.

फ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी कौन है?

दिलचस्प बात यह है कि लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी, पाकिस्तान सेना का तीन-सितारा अधिकारी और मीडिया में उसका चेहरा, आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं, जो अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के सहयोगी रहे. यह तथ्य पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक दावों पर गंभीर सवाल उठाता है.

अपनी असफलता को छुपाने का लगातार प्रयास कर रहा पाकिस्तान

इस तरह पाकिस्तान लगातार मीडिया और इंटरव्यू के जरिए अपनी असफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन युद्ध की वास्तविक तस्वीर साफ है. भारतीय हथियारों ने निर्णायक सफलता हासिल की, जबकि चीनी तकनीकें अपेक्षित परिणाम नहीं दे सकीं. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित किया कि भारत के देशी हथियार आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं.

पाकिस्तानऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमलावर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख