Ranveer Singh Dhurandhar ने तोड़ा रिकॉर्ड, CBFC ने चलाई इन सीन्स पर कैंची
बॉलीवुड के पावरहाउस रणवीर सिंह पूरे दो साल बाद सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ कल यानी 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही इसने इतिहास रच दिया है. 214 मिनट (3 घंटे 34 मिनट) की रनिंग टाइम के साथ ‘धुरंधर’ पिछले 17 सालों में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म बन गई है. इसने 2008 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की 'जोधा अकबर' (213 मिनट) के रिकॉर्ड को महज 1 मिनट से पीछे छोड़ दिया है.
बॉलीवुड के एनर्जी से भरे सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पूरे दो साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर तगड़ा धमाका करने जा रहे हैं. उनकी सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) कल यानी 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एक बहुत बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 'धुरंधर' पिछले 17 सालों में बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म बन गई है.
17 साल पहले साल 2008 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चचन की ऐतिहासिक फिल्म 'जोधा अकबर' रिलीज हुई थी, जिसकी लंबाई 3 घंटे 33 मिनट (213 मिनट) थी. उस समय ये बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक थी. अब रणवीर सिंह की “धुरंधर” ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इस फिल्म की कुल लंबाई 3 घंटे 34 मिनट यानी पूरे 214 मिनट है. मतलब 'जोधा अकबर' को महज 1 मिनट से पछाड़ते हुए 'धुरंधर' बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म बन गई है.
CBFC ने चलाई इन सीन्स पर कैंची
यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनी है और एक दमदार एक्शन ड्रामा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे 'A' यानी केवल एडल्ट्स के लिए सर्टिफिकेट दिया है. खास बात ये है कि रणवीर सिंह के पूरे करियर में यह उनकी पहली 'A' रेटेड फिल्म है. इससे पहले उनकी कोई भी फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट नहीं मिला था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देने से पहले कुछ कट्स और बदलाव भी करवाए हैं. इनमें शामिल हैं- शुरुआत के कुछ बहुत ज्यादा वायलेंट सीन्स को बदला गया है. दूसरे हाफ के कुछ बेहद इंटेंस सीन हटा दिए गए. एक किरदार का नाम बदलने का ऑर्डर दिया गया. एक गाली वाले डायलॉग को म्यूट कर दिया गया. ड्रग्स से जुड़े सीन में एंटी-ड्रग डिस्क्लेमर जरूर डालने को कहा गया. सबसे मजेदार बात यह है कि इतने सारे बदलाव करने के बावजूद फिल्म की लंबाई में एक भी सेकंड की कटौती नहीं की गई. मतलब पूरा 3 घंटे 34 मिनट वैसा का वैसा ही रहा.
फिल्म को लेकर विवाद
रिलीज से ठीक पहले फिल्म पर एक कानूनी पेच भी फंसा था. शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस किया था. उनका कहना था कि फिल्म की कहानी उनके बेटे की जिंदगी से मिलती-जुलती लग रही है. लेकिन डायरेक्टर आदित्य धर ने साफ किया कि यह पूरी तरह से काल्पनिक (फिक्शनल) कहानी है. CBFC ने भी अपनी जांच के बाद कन्फर्म किया कि फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है और असल जिंदगी की किसी घटना से इसका कोई लेना-देना नहीं है. बोर्ड ने यह भी कहा कि फिल्म को भारतीय सेना से अतिरिक्त मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने फिल्म की रिलीज के रास्ते साफ कर दिए. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, बच्ची सारा अर्जुन और दिग्गज कलाकार राकेश बेदी जैसे शानदार सितारे नजर आएंगे.





