Begin typing your search...

जया बच्‍चन के नातिन नव्‍या को दिए बयान के बाद शादी पर छिड़ी बहस, ये एक्ट्रेस भी शादी को लेकर दे चुकी हैं अजब-गजब बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चा नहीं चाहती हैं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें. अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियां शादियों को लेकर ऐसे बयान देती रहती हैं. काजोल से लेकर अदा शर्मा और डेजी शाह जैसी एक्ट्रेस भी शादी को लेकर दिए गए अपने बयान से हर किसी को हैरान करक चुकी हैं.

जया बच्‍चन के नातिन नव्‍या को दिए बयान के बाद शादी पर छिड़ी बहस, ये एक्ट्रेस भी शादी को लेकर दे चुकी हैं अजब-गजब बयान
X
( Image Source:  X/@ani_digital )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 2 Dec 2025 11:18 PM IST

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयान के कारण चर्चाओं में रहती हैं. अक्सर सामाजिक मुद्दों और फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी स्पष्ट राय रखने वाली जया बच्चन ने इस बार शादी को लेकर ऐसा कमेंट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. एक इवेंट में उन्होंने खुलकर कहा कि उनके मुताबिक शादी अब आउटडेटेड हो चुकी है और वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के शादी करने के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं.

जया बच्चन ने यह भी जोड़ा कि समय बदल चुका है और आज की युवा पीढ़ी फैसले लेने में कहीं ज्यादा परिपक्व और समझदार है. उन्होंने कहा कि वह अब इतनी उम्रदराज हो चुकी हैं कि युवा महिलाओं को बच्चों की परवरिश पर सलाह देना उन्हें उचित नहीं लगता. एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहेंगी कि उनकी नातिन नव्या, उनकी तरह शादी के बाद अपना करियर छोड़ दे और गृहस्थ जीवन अपनाए. इस पर जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा “मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करे.”

शादी को लेकर ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी दे चुकी हैं बयान

1. काजोल

एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने शादी को लेकर कहा था कि "कौन गारंटी देता है कि हर कोई सही समय पर सही इंसान से ही शादी करता है? इसलिए रिन्यूअल ऑप्शन होना चाहिए. अगर एक्सपायरी डेट होगी तो कम से कम हम ज्यादा देर तक झेलेंगे तो नहीं."

2. डेजी शाह

40 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने शादी को लेकर कहा था कि "मैं अपनी जिंदगी में इतनी सिक्योर हूं कि मुझे आदमी की जरूरत नहीं है कि वो मुझे फाइनेंशियल तौर पर कंप्लीट करें. जिस तरह के रिश्ते मैं आजकल देख रही हूं, उसको देखकर मेरा शादी करने का बिल्कुल मन नहीं है."

3. अदा शर्मा

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम करने वाली अदा शर्मा ने शादी को लेकर कहा था कि "वे कभी शादी नहीं करना चाहती हैं. उनके लिए शादी किसी बुरे सपने से कम नहीं है."

4. आम्रपाली दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी शादी को लेकर बड़ा बयान दे चुकी हैं. उन्होंने शादी को लेकर कहा था कि "वे शादी नहीं करने वाली हैं, क्योंकि उन्हें अपने माता-पिता का ख्याल रखना है."

bollywood
अगला लेख