Begin typing your search...

ब्रेकफास्ट मीटिंग सिर्फ पॉलिटिकल ऑप्टिक्स, 7–8 नेता बनना चाहते हैं CM... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर BJP के दावे से मचा बवाल

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर कथित खींचतान पर सियासत तेज़ है. BJP प्रदेश अध्यक्ष BY Vijayendra ने दावा किया कि 7–8 वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुद को CM बनाने की कोशिश में लगे हैं, जिससे सरकार की प्रशासनिक क्षमता ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने किसानों की अनदेखी और केंद्र के खिलाफ गलत नैरेटिव फैलाने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है और Siddaramaiah व DK Shivakumar के संबंध सामान्य हैं.

ब्रेकफास्ट मीटिंग सिर्फ पॉलिटिकल ऑप्टिक्स, 7–8 नेता बनना चाहते हैं CM... सिद्धारमैया-शिवकुमार विवाद पर BJP के दावे से मचा बवाल
X
( Image Source:  ANI )

Karnataka Congress Rift, Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर जारी नेतृत्व विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष बीवाई Vijayendra ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर बढ़ती अंदरूनी लड़ाई ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. Sirsi में पत्रकारों से बातचीत में Vijayendra ने कहा, “सत्ता पक्ष के 7–8 वरिष्ठ विधायक और मंत्री किसी भी तरह मुख्यमंत्री बनने की होड़ में लगे हैं. इसी आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.”

‘हम सरकार बनाने की कोशिश में नहीं, जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया’

Vijayendra ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस की गुटबाज़ी के बावजूद BJP सरकार बनाने की कोशिश में नहीं है. उन्होंने कहा, “2023 में जनता ने कांग्रेस को साफ़ जनादेश दिया था. हम सरकार गिराने या बनाने में दिलचस्पी नहीं रखते.” इसके साथ ही उन्होंने Siddaramaiah सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. उनके मुताबिक: बारिश और बाढ़ से किसान बेहाल हैं, लेकिन राज्य सरकार राहत देने में नाकाम रही है.

“एक भी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में नहीं गया, न किसानों से मिला”

केंद्र की सहायता पर राज्य सरकार के आरोपों को लेकर Vijayendra ने कहा कि कांग्रेस ने 'साजिश' के तहत झूठा नैरेटिव गढ़ा है. उन्होंने कहा, “केंद्र से मदद पाने के लिए राज्य को प्रगति रिपोर्ट भेजनी होती है, लेकिन अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस केंद्र को दोष देती रहती है.”

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

‘रिफ्ट का नैरेटिव झूठा, सब ठीक है’

उधर, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने BJP के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर किसी तरह का विवाद नहीं है और CM Siddaramaiah से उनके संबंध पूरी तरह सामान्य हैं. CM के साथ एक नाश्ता बैठक के बाद शिवकुमार ने कहा, “मैं पार्टी अध्यक्ष हूं, अपनी मर्यादा जानता हूं. मैंने कभी CM के खिलाफ टिप्पणी नहीं की. हमारी प्राथमिकता 2028 विधानसभा चुनाव और 2029 लोकसभा चुनाव के लिए सामूहिक तैयारी है.”

‘ब्रेकफास्ट मीटिंग सिर्फ पॉलिटिकल ऑप्टिक्स’

Union Minister Pralhad Joshi ने कांग्रेस की 'एकता दिखाने वाली' तस्वीरों को नाटकीय बताया. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ ऑप्टिक्स है. अंदरूनी तनाव शांत नहीं, बल्कि और बढ़ गया है. कर्नाटक में ऐसी राजनीतिक अस्थिरता कहीं नहीं देखी गई.”

CM पद को लेकर चर्चा क्यों बढ़ी?

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में अपने कार्यकाल के 2.5 वर्ष पूरे किए हैं। इसी के चलते यह अटकलें तेज़ हो गईं कि कांग्रेस हाईकमान ने कथित रूप से वादा किया था कि आधे कार्यकाल के बाद DK Shivakumar को CM पद सौंपा जाएगा, लेकिन Siddaramaiah ने संकेत दिया है कि वे पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. इस मुद्दे ने दोनों नेताओं को समर्थन देने वाले समुदायों और संगठनों के दबाव को और बढ़ा दिया है.

PoliticsIndia News
अगला लेख