15 बीवियां, 30 बच्चे, 100 नौकर... अफ्रीका के ‘शाही राजा’ की एंट्री देख दंग रह गया इंटरनेट! अबू धाबी के तीन टर्मिनल कराने पड़े बंद
अफ्रीका के इस्वातिनी देश के राजा Mswati III का अबू धाबी एयरपोर्ट पर भव्य आगमन सोशल मीडिया पर छा गया है. अपने 15 पत्नियों, 30 बच्चों और लगभग 100 नौकर-चाकरों के साथ वे निजी जेट से उतरे, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को तीसरे टर्मिनल समेत तीन टर्मिनल बंद करने पड़ गए.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो अबू धाबी एयरपोर्ट का है, जहां एक प्राइवेट जेट से उतरा एक अफ्रीकी शख्स चर्चा का केंद्र बन गया. आधे कपड़ों में नजर आने वाले इस व्यक्ति को एयरपोर्ट पर मौजूद लोग झुककर सलाम कर रहे थे.
उसके साथ कई महिलाएं और बच्चे भी थे. वीडियो वायरल होते ही सवालों की झड़ी लग गई कि आखिर ये हैं कौन? क्या ये कोई फिल्मी शूट है या कोई अरब शहजादा? लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली. ये कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि अफ्रीका के आखिरी पूर्ण सम्राट एस्वातिनी (स्वाजीलैंड) के राजा, मस्वाती तृतीय (King Mswati III) हैं.
अफ्रीका के आखिरी पूर्ण सम्राट
यह शख्स दक्षिणी अफ्रीका के छोटे मगर अनोखे देश एस्वातिनी के राजा मस्वाती तृतीय हैं. राजा मस्वाती तृतीय अफ्रीका के आखिरी ऐसे राजा हैं, जिनकी सत्ता पूर्ण रूप से निरंकुश है. उनका शासन 1986 से चला आ रहा है. राजा मस्वाती तृतीय अपने लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. 1 अरब डॉलर से अधिक की अनुमानित दौलत के मालिक इस राजा के पास आलीशान महल, लग्जरी कारों का बेड़ा और निजी जेट जैसी सुविधाएं हैं.
ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए राजा
अबू धाबी एयरपोर्ट पर उनके आने ने जैसे जगह-जगह हलचल मचा दी. पर्सनल जेट से उतरते समय उनके साथ 15 पत्नियां, 30 बच्चे, और लगभग 100 सर्वेंट का विशाल काफिला था. इस दौरान वह शेर-चर्म पैटर्न वाला आउटफिट पहने नजर आए. उनके साथ आई पत्नियां रंग-बिरंगे, पारंपरिक अफ्रीकी ड्रेस में थीं.
दौरे का असली मकसद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा मस्वाती तृतीय का यह दौरा यूएई के साथ कुछ आर्थिक समझौतों पर बातचीत के लिए था. लेकिन चर्चा आर्थिक वार्ता से ज़्यादा उनकी आलीशान ज़िंदगी और अनोखे अंदाज़ की हो गई.
पिता की थी 125 पत्नियां
राजा मस्वाती तृतीय के पिता पूर्व राजा और भी बड़े काफिले के लिए जाने जाते थे. कहा जाता है कि उनकी तकरीबन 70 से लेकर 125 पत्नियां थी. वहीं, उनके 210 से ज्यादा बच्चे थे और पोतों-पोतियों की संख्या लगभग 1000 तक थी.
रीड डांस से चुनते हैं दुल्हन
राजा मस्वाती तृतीय हर साल रीड डांस समारोह में नई दुल्हन चुनते हैं. यह पारंपरिक रिवाज़ है, लेकिन इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार आलोचना होती रही है. उनके देश की लगभग 60% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिताती है, जबकि राजा की जिंदगी बहुत ही आलीशान और शानदार है.