Begin typing your search...

ट्रंप ने जारी किया गाजा का नया नक्शा, बोले- इजरायल तैयार, अब हमास के फैसले पर टिकी मिडिल ईस्ट की किस्मत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति समझौते का नया नक्शा जारी किया है. इजरायल ने इस पर सहमति जताई, जबकि अब निर्णय हमास के हाथों में है. नेतन्याहू ने गाजा को हथियारमुक्त करने की घोषणा की और बंधकों की रिहाई की तैयारी शुरू हो गई है. मिस्र में होने वाली वार्ता इस संघर्ष के भविष्य को तय करेगी.

ट्रंप ने जारी किया गाजा का नया नक्शा, बोले- इजरायल तैयार, अब हमास के फैसले पर टिकी मिडिल ईस्ट की किस्मत
X
( Image Source:  TrumpTruthOnX )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 5 Oct 2025 7:38 AM

मिडिल ईस्ट में जारी गाजा युद्ध के बीच पहली बार शांति की एक नई किरण दिखाई दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा से इजरायली सेना की वापसी का एक नया नक्शा जारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चौंका दिया है. इस नक्शे में संभावित शांति समाधान की रूपरेखा दी गई है, जिस पर इजरायल ने अपनी प्रारंभिक सहमति जता दी है. अब पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर हैं कि क्या हमास भी इस समझौते को मंजूर करेगा या नहीं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा है कि आने वाले दिनों में गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की घोषणा की जा सकती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमास को निशस्त्र किया जाएगा और गाजा को पूरी तरह हथियारमुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा.” नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि यह काम “चाहे आसान तरीके से हो या कठिन रास्ते से, लेकिन होगा जरूर.” उनके इस बयान को गाजा में चल रहे युद्ध के निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है.

युद्धविराम पर हां, लेकिन हथियार पर चुप्पी

हमास ने अमेरिकी शांति प्रस्ताव पर सशर्त सहमति जताई है. संगठन ने कहा है कि वह बंधकों की रिहाई और युद्धविराम के लिए तैयार है, लेकिन हथियार डालने के मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया. साथ ही, हमास ने इजरायल पर “गाजा में लगातार नरसंहार” का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर दबाव बनाने की अपील की.

ट्रंप का अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक कड़ा संदेश जारी करते हुए कहा, “अगर हमास ने जल्द समझौता नहीं किया तो सब खत्म हो जाएगा. अब वक्त है इस युद्ध को खत्म करने का.” उन्होंने बताया कि इजरायल ने प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति दे दी है और अब केवल हमास की मंजूरी का इंतजार है.

कैदियों की अदला-बदली का रास्ता तैयार

ट्रंप प्रशासन की 20 सूत्रीय शांति योजना के अनुसार, लड़ाई तुरंत रोकी जाएगी और 20 इजरायली बंधकों के साथ मृतकों के शवों को छोड़ा जाएगा. इसके बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा किया जाएगा. योजना में गाजा में मानवीय सहायता को भी प्राथमिकता दी गई है ताकि स्थानीय लोगों तक जरूरी सामान पहुंच सके.

गाजा का नया नक्शा

ट्रंप द्वारा जारी नक्शे में बताया गया है कि इजरायली सेना दक्षिणी गाजा में 6.5 किमी, मध्य हिस्से में 2 किमी और उत्तरी गाजा में 3.5 किमी तक तैनात रहेगी. यह नक्शा पहले की तुलना में गहराई तक नियंत्रण दर्शाता है. ट्रंप ने कहा, “जैसे ही हमास सहमत होगा, युद्धविराम तुरंत प्रभावी होगा और वापसी के अगले चरण शुरू होंगे.”

बंधकों की रिहाई का पहला चरण तय

इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बंधकों की रिहाई के पहले चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि सैनिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस बीच गाजा में राहत कार्य भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है ताकि नागरिकों को तात्कालिक सहायता मिल सके.

मिस्र में होगी निर्णायक शांति वार्ता

अब पूरी दुनिया की निगाहें सोमवार को मिस्र में होने वाली शांति वार्ता पर हैं. गाजा के नागरिक इस मौके को “ऐतिहासिक अवसर” बता रहे हैं, लेकिन कई विशेषज्ञ इसे “हमास के लिए जाल” भी कह रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और गाजा की 90% से ज्यादा इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं. मिस्र की बैठक यह तय कर सकती है कि क्या गाजा में स्थायी शांति संभव है या फिर यह संघर्ष एक नए दौर में प्रवेश करेगा.

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख