Begin typing your search...

मार गिराए ड्रोन और... OP सिंदूर के दौरान पाक ने उरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को बनाया था निशाना, लेकिन CISF के आगे एक न चली

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने उरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को निशाना बनाया, लेकिन CISF ने ड्रोन और भारी शेलिंग के बीच हमला नाकाम कर दिया. LoC से कुछ किलोमीटर दूर स्थित इस प्रोजेक्ट पर दुश्मन की गोलाबारी के बीच जवानों ने इंस्टॉलेशन सुरक्षित रखने के साथ महिलाओं, बच्चों और NHPC परिवारों को सुरक्षित निकाला. किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और बहादुरी के लिए 19 CISF कर्मियों को DG डिस्क अवॉर्ड मिला.

मार गिराए ड्रोन और... OP सिंदूर के दौरान पाक ने उरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को बनाया था निशाना, लेकिन CISF के आगे एक न चली
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 26 Nov 2025 9:00 AM IST

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास स्थित उरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन यह जवाबी हमला पूरी तरह नाकाम रहा - क्योंकि मोर्चे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने न सिर्फ ड्रोन और गोलाबारी को नष्ट किया, बल्कि नागरिकों को गोलियों और शेलिंग के बीच सुरक्षित निकालकर एक बड़ा हादसा टाल दिया.

मंगलवार को CISF की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह हमला ऑपरेशन सिंदूर की रात, यानी 6–7 मई 2025 के बीच किया गया था. इसी बहादुरी को सम्मानित करते हुए CISF के 19 कर्मियों को निदेशक जनरल (DG) का प्रतिष्ठित डिस्क अवॉर्ड प्रदान किया गया. यह सम्मान समारोह मंगलवार को नई दिल्ली स्थित CISF मुख्यालय में आयोजित किया गया.

हमले की असल रात - ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान

बयान के अनुसार भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में छुपे आतंकी ठिकानों पर सटीक और बेहद शक्तिशाली प्रहार था. इससे घबराए पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों को निशाना बनाते हुए अनियंत्रित और भारी शेलिंग शुरू कर दी.

इसमें खासतौर पर उन जगहों को निशाना बनाया गया जिनका रणनीतिक और आर्थिक महत्व है - और उरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट उसकी सूची में सबसे ऊपर था. क्योंकि यह पावर प्रोजेक्ट LoC से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है और पाकिस्तान की हर हरकत के रेडार पर हमेशा रहता है. CISF की तैनात यूनिट अचानक शुरू हुई गोलीबारी, मोर्टार फायर और ड्रोन ऑपरेशन के बीच सबसे फ्रंटलाइन पोज़िशन में पहुंच गई.

ड्रोन मार गिराए, हथियार सुरक्षित किए और नागरिकों को निकाला

कमान संभाल रहे कमांडेंट रवि यादव और डिप्टी कमांडेंट की अगुवाई में CISF टीम ने बिना देरी के इंस्टॉलेशन प्रोटेक्शन ड्रिल शुरू की. बयान के मुताबिक सबसे खतरनाक फेज़ में जवानों ने हमलावर ड्रोन को मार गिराया, आर्मरी स्टॉक को तुरंत पुनर्वितरित यानी रीडिस्‍ट्रीब्‍यू किया ताकि नुकसान की स्थिति में हथियार ज़ाया न हों और इसके साथ-साथ सराउंडिंग टाउनशिप और रेजिडेंशियल क्वार्टर्स की सुरक्षा भी बरकरार रखी.

जब मोर्टार और मिसाइल के गोले आवासीय परिसर के बिल्कुल पास गिरने लगे, तब CISF कर्मियों ने घर-घर जाकर महिलाओं, बच्चों और NHPC कर्मचारियों के परिवारों को सुरक्षित निकाला. यह ऑपरेशन लगातार जारी शेलिंग और गोलियों की आवाज़ के बीच लगातार घंटों तक चलता रहा, लेकिन किसी भी नागरिक की जान नहीं गई - जबकि खतरा बेहद बड़ा था.

पहला निशाना था उरी प्रोजेक्ट, लेकिन...

इस घटना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उरी पावर प्रोजेक्ट पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की लिस्ट में पहला लक्ष्य था. उन्होंने कहा, “उरी प्रोजेक्ट LOC पर बिल्कुल सामने की पोज़िशन में है, इसलिए इसे सबसे पहले टारगेट किया गया. लेकिन भारत का इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत था और मैदान पर मौजूद सैनिक सतर्क थे. सिर्फ ड्रोन ही नहीं गिराए गए, बल्कि बड़े स्तर पर निकासी अभियान भी चलाया गया और वो भी बिना किसी जान हानि के.”

पूरी तरह बेकार कर दिया गया पाकिस्‍तानी हमला

आधी रात से सुबह तक चले तनावपूर्ण हालातों के बावजूद न हाइड्रो प्लांट को नुकसान हुआ, न नागरिकों को. CISF ने इसे “क्रिटिकल नेशनल एसेट की सम्पूर्ण सुरक्षा” माना है और इसलिए 19 कर्मियों को DG डिस्क अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. ये सिर्फ एक रक्षा अभियान नहीं था, भारत की तैयारी, इंटेलिजेंस और प्रतिक्रिया क्षमता का प्रमाण था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सीमा के उस पार की बौखलाहट साफ दिखी लेकिन उरी पर CISF का जवाब यह साबित करता है कि भारत का सुरक्षा ढांचा, खुफिया तंत्र और सामरिक तैयारी 2025 में पूरी तरह नई परतों में विकसित हो चुकी है. पाकिस्तान ने हमला जरूर किया, लेकिन भारत ने उसे मौका नहीं दिया - न नुकसान का, न मनोवैज्ञानिक दबाव का.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख