Begin typing your search...

T20 फॉर्मेट के कट्टर समर्थक भी नहीं जानते होंगे उनके खिलाड़ियों के नाम... पाकिस्तान की एशिया कप टीम पर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने पाकिस्तान की एशिया कप 2025 टीम की कड़ी आलोचना की है, उन्हें स्टार शक्ति और अनुभव की कमी बताया. बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में सलमान अली आगा की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों की टीम उतरी है. चोपड़ा ने भारत की टीम की ताकत और मैच विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धता पर जोर दिया, जबकि यशस्वी जायसवाल को भी शामिल नहीं किया गया. भारत ने पहले मैच में UAE को नौ विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान के साथ होने वाले महामुकाबले से पहले बढ़त बना ली.

T20 फॉर्मेट के कट्टर समर्थक भी नहीं जानते होंगे उनके खिलाड़ियों के नाम... पाकिस्तान की एशिया कप टीम पर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज
X
( Image Source:  x/ACCMedia1 )

Asia Cup 2025 Boycott IND Vs PAK Match: पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मौजूदा स्क्वॉड पर करारा हमला बोला है. उनका कहना है कि यह टीम उस दमखम और स्टार पॉवर से बहुत दूर है, जिसने कभी पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट में ताकतवर बनाया था.

टी20 सेटअप से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान अब नए कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में उतरा है. टीम में सैम अयूब, मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज़ जैसे युवा चेहरे शामिल हैं, जबकि पुराने स्क्वॉड से सिर्फ शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ और फखर ज़मान ही बचे हैं.

बच्चे को पाकिस्तान के टॉप 3-4 खिलाड़ियों के नाम नहीं मालूम

चोपड़ा ने NDTV से कहा, “बिना पाकिस्तान टीम का अनादर किए, अगर आप Gके स्क्वॉड को देखें और किसी बच्चे या टी-20 फॉर्मेट के कट्टर समर्थक से टॉप 3-4 खिलाड़ियों के नाम पूछें, तो शायद उन्हें मालूम भी न हो. लेकिन अगर आप उनसे 90 के दशक के पाकिस्तानी क्रिकेट नायकों के बारे में पूछें, तो उन्हें उनके नाम याद होंगे."

'भारत का हर खिलाड़ी मैच विनर हैं'

इसके उलट निखिल ने भारत की टीम की गहराई को रेखांकित किया और कहा कि यहां हर खिलाड़ी मैच विनर है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज़ को भी अंतिम 15 में जगह नहीं मिली, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

भारत ने यूएई को 9 विकेट से दी शिकस्त

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपनी ताकत दिखा दी, जब उसने मेज़बान यूएई को महज़ 57 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव (4 विकेट) और शिवम दुबे (3 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर भारत को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई.

चोपड़ा के बयान इस बात को रेखांकित करते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों के स्तर में कितना बड़ा फासला बन चुका है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख