अमेरिका की गिरफ्त में वेनेजुएला के निकोलस मादुरो लेकिन पत्नी गायब! सिलिया फ्लोरेस को ट्रंप ने कहां छिपाया? US ने नहीं शेयर की तस्वीर
Venezuela Nicolas Maduro: अमेरिका द्वारा ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिए जाने के बाद से पूरे वर्ल्ड में हलचल तेज हो गई है. रूस और चीन ने अमेरिका के इस कदम का विरोध जताया है. गिरफ्तारी के बाद जहां निकोलस मादुरो की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है, वहीं उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की कोई तस्वीर अब तक अमेरिकी एजेंसियों की ओर से जारी नहीं की गई है. इसी वजह से दुनियाभर में यह सवाल उठने लगा है
Venezuela Nicolas Maduro: अमेरिका द्वारा ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिए जाने के बाद से पूरे वर्ल्ड में हलचल तेज हो गई है. रूस और चीन ने अमेरिका के इस कदम का विरोध जताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सैन्य अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका लाया जा रहा है, जहां उन्हें अमेरिकी अदालत में मुकदमे का सामना करना होगा. इस कार्रवाई को लैटिन अमेरिका के इतिहास की सबसे सनसनीखेज सैन्य कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
गिरफ्तारी के बाद जहां निकोलस मादुरो की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है, वहीं उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की कोई तस्वीर अब तक अमेरिकी एजेंसियों की ओर से जारी नहीं की गई है. इसी वजह से दुनियाभर में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका ने कहां रखा है और उन्हें भी हिरासत में लेने की वजह क्या है?
कहां हैं सिलिया फ्लोरेस?
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार करके एक नई बहस छेड़ दी है. ट्रंप के इस फैसले पर कई देशों ने विरोध जताया है. हिरासत में लेने के बाद अमेरिका की सेना के द्वारा निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को US लाया गया. जहां ट्रंप ने गिरफ्तार निकोलस मादुरो की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वहीं उनकी पत्नी गायब दिखीं. सिलिया फ्लोरेस की कोई तस्वीर ट्रंप या अमेरिकी एजेंसियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की गई है. जिसके लेकर अब तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ट्रंप ने सिलिया फ्लोरेस को कहां छिपाया है?
ट्रंप के एक्शन के बाद चर्चा में आईं सिलिया फ्लोरेस
डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े कदम के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति की पत्नी सिलिया फ्लोरेस अचानक वैश्विक चर्चा का विषय बन गई हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे क्या कारण हैं और क्या राजनीति में उनका कद इतना बड़ा है कि अमेरिका उन्हें इस हालात में खुला छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता था. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार यह ऑपरेशन बेहद सुनियोजित और बड़े पैमाने पर अंजाम दिया गया.
ताकतवर नेता रही हैं सिलिया फ्लोरेस
सिलिया फ्लोरेस केवल वेनेजुएला के राष्ट्रपति की पत्नी भर नहीं हैं, बल्कि देश की राजनीति में वह लंबे समय से एक प्रभावशाली चेहरा रही हैं. वह वेनेजुएला की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं और इसके अलावा देश की संसद की पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव भी उन्हें हासिल है. राजनीतिक गलियारों में सिलिया फ्लोरेस को मादुरो की सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता रहा है और सरकार के कई अहम फैसलों में उनकी भूमिका बताई जाती है.
अमेरिका के गंभीर आरोप
अमेरिकी एजेंसियों का आरोप है कि सिलिया फ्लोरेस ने कथित तौर पर ड्रग नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण दिया. इसके साथ ही उन पर अवैध फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग में मदद और सत्ता के दुरुपयोग में भूमिका निभाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं आरोपों के चलते अमेरिका ने उन्हें भी मादुरो के साथ दोषी बनाया है.





