Begin typing your search...

न मां का सुख मिला, न डिग्री ले पाए लैरी एलिसन, 81 की उम्र में बन गए दुनिया के सबसे बड़ा धन्नासेठ, जानें बचपन से अब तक की कहानी

Larry Ellison Net Worth: लैरी एलिसन, वो नाम है जिसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला दी. एक साधारण परिवार में जन्मे, पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले, इस शख्स ने 81 साल की उम्र में भी दौलत और कामयाबी का ऐसा साम्राज्य खड़ा किया और करीब 33 लाख करोड़ रुपये के मालिक बन गए. 10 सितंबर उनके जीवन का ऐसा दिन साबित हुआ कि उन्होंने कुछ घंटों के लिए एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया. ऐसी मिसाल दुनिया बहुत कम मिलती है.

न मां का सुख मिला, न डिग्री ले पाए लैरी एलिसन, 81 की उम्र में बन गए दुनिया के सबसे बड़ा धन्नासेठ, जानें बचपन से अब तक की कहानी
X
( Image Source:  @Forbes )

Larry Ellison Net Worth In Rupees: कभी डिग्री पूरी न कर पाने वाले लैरी एलिसन आज दुनिया के सबसे बड़े धन्नासेठों में शुमार हैं. मां के गर्भ से लेकर संघर्षों से भरा बचपन, अधूरी पढ़ाई और फिर टेक्नोलॉजी कारोबार के शिखर तक, उनकी कहानी सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक हो सकता है. फोर्ब्स लिस्ट में लगातार टॉप 10 अमीरों में बने रहते हैं. जानिए, कैसे इलिनॉयस के एक साधारण लड़के ने अपनी किस्मत खुद लिखकर Oracle जैसी दिग्गज कंपनी खड़ी की और अरबों-खरबों की दौलत का मालिक बन बैठा.

ब्लूमबर्ग के अनुसार लैरी एलिसन (लॉरेंस जोसेफ एलिसन) एक अमेरिकी व्यवसायी, निवेशक और ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है. वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और ओरेकल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.

जुनून और विजन ने बनाया 33 लाख करोड़ का मालिक

लैरी एलिसन का कॉलेज ड्रॉपआउट से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने तक का सफर इस बात का सबूत है कि अगर जुनून और विजन हो तो हालात चाहे जैसे हों सफलता तय है. इस बुलंद इरादे के दम पर ही टेक जगत के दिग्गज लैरी एलिसन ने कल यानी 10 सितंबर को टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पछाड़कर विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर लिया. हालांकि, यह खिताब वह ज्यादा देर तक अपने पास नहीं रख पाए और मस्क से पीछे हो गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 10 सितंबर को उनकी संपत्ति में 101 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 393 अरब डॉलर हो गई. इससे दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अब एलन मस्क (Elon Musk) के सिर से उतरकर ओरेकल (Oracle) के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) के पास चला गया. खास बात यह है कि इस मुकाम तक पहुंचने वाले लैरी एलिसन का शुरुआती जीवन बेहद संघर्षों से भरा हुआ रहा, यहां तक कि उन्हें मां का चेहरा भी जिंदगी के शुरुआती 48 बीतने तक देखना नसीब नहीं हुआ.

लैरी एलिसन का जन्म जून 1944 में न्यूयॉर्क में एक अविवाहित यहूदी युवती की कोख से हुआ. उनकी मां ने उन्‍हें बस नौ महीने ही अपने पास रखा और फिर उन्‍हें रिश्‍तेदारों के पास छोड़ कर चली गई. 48 साल की उम्र तक लैरी एलिसन ने अपनी मां का मुंह नहीं देखा. उनका बचपन गरीबी और असुरक्षा के बीच गुजरा. पढ़ाई में उनका मन कम लगता था. इलिनॉय और शिकागो की यूनिवर्सिटीज में उन्‍होंने दाखिला जरूर लिया, लेकिन ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाए.

लैरी एलिसन नौकरी की तलाश में शिकागो से कैलिफोर्निया चले गए. वहीं उन्हें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का शौक चढ़ा. वे तेज दिमाग के थे. छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए उन्होंने टेक्नोलॉजी की गहराइयों को समझा. मशीनों और कोडिंग में दिलचस्पी ली जो उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

2,000 डॉलर से की थी कारोबार की शुरुआत

साल 1977 में लैरी ने दोस्तों के साथ 2000 डॉलर लगाकर एम्‍पेक्‍स नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की. शुरुआत में यह कंपनी सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए डेटाबेस सॉफ्टवेयर बनाती थी. 1977 में एलिसन ने दो पार्टनर के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेटरीज (SDL) की स्थापना की. बाद में इसी का नाम ओरेकल कॉर्पोरेशन रखा. लैरी एलिसन ने 37 साल तक ओरैकल के सीईओ के रूप में काम किया. साल 2014 में उन्होंने यह पद छोड़ दिया, लेकिन कंपनी से जुड़े रहे. आज वे ओरैकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं.

13 साल पहले हवाई का लनाई द्वीप खरीदा, वहीं बस गए

साल 2012 में उन्होंने 300 मिलियन डॉलर में हवाई का लनाई द्वीप खरीदा और 2020 में वहीं जाकर बस गए. इसके बावजूद काम और विजन से उनका रिश्ता कभी नहीं टूटा. वह आज भी कारोबार को आगे बढ़ाने की नई सोच विकसित करने में जुटे रहते हैं.

ओरेकल ने बनाया एलन मस्क को पछाड़ने के काबिल

टेक कंपनी ओरैकल में उनकी 41% हिस्सेदारी ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. 10 सितंबर को कंपनी के शेयर लगभग 40% उछलकर 339.69 डॉलर तक पहुंचे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित क्लाउड सेवाओं की भारी मांग ने यह उछाल दिया. 10 सितंबर को एक दिन की तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 948 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया. एलिसन की कुल संपत्ति 393 अरब डॉलर हो गई, जो एलन मस्क की 385 अरब डॉलर की संपत्ति से ज्यादा थी.

एक नजर में लैरी एलिसन: असुरक्षित बचपन से दुनिया का सबसे बड़ा धन्नासेठ बनने का सफर

जन्म तिथि और स्थान: 17 अगस्त 1944, न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका

जन्म लेते ही मां ने बना दिया अनाथ और सबसे गरीब: भारतीय सामाजिक और पारिवारिक परंपरा कहा जाता है कि 'मां' बड़ी चीज कुछ नहीं हो सकता, लेकिन लैरी एलिसन के साथ हुआ इसके ठीक उलट. उनकी जैविक मां ने उन्हें जन्म के तुरंत बाद उन्हें पालने में असमर्थता जताई. शिकागो निवासी मौसी और मौसा ने उन्हें गोद ले लिया.

गरीब पिता: पिता एक सरकारी कर्मचारी थे, आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी.

बचपन में निमोनिया से हुआ सामना: बचपन में निमोनिया हुए थे ग्रसित. पढ़ाई में औसत लेकिन दिमाग तेज.

शिक्षा: इलिनॉयस यूनिवर्सिटी और बाद में शिकागो यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन डिग्री की पढ़ाई पूरी नहीं की. कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में रुचि बहुत जल्दी जगी.

करियर की शुरुआत

  • IBM और अन्य कंपनियों में शुरुआती नौकरियां कीं.
  • 1970 के दशक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया.
  • 1977 में दो साझेदारों के साथ मिलकर कंपनी बनाई – Software Development Laboratories (SDL).
  • इसी कंपनी का नाम बाद में Oracle Corporation पड़ा.
  • Oracle का उदय IBM के डेटाबेस पर आधारित प्रोजेक्ट से.
  • Oracle का पहला बड़ा प्रोडक्ट: रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम.
  • 1986 में कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई.
  • Oracle धीरे-धीरे दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस कंपनी बनी.

दौलत और रुतबा

  • 2000 के बाद Oracle का विस्तार क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी में हुआ.
  • उन्होंने कंपनियों को खरीदकर (जैसे PeopleSoft, Sun Microsystems, NetSuite) अपने कारोबार का साम्राज्य फैलाया.
  • 2025 तक उनकी संपत्ति 160 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गई, जिससे वे दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों में शामिल हो गए.



निजी जीवन

  • चार बार शादी की, चारों बार तलाक हुआ.
  • बच्चों में बेटी Megan Ellison (हॉलीवुड प्रोड्यूसर) और बेटा David Ellison (फिल्म निर्माता).
  • लक्जरी याच्ट्स, जेट्स और आइलैंड्स का बहुत शौक है.
  • हवाई द्वीप का बड़ा हिस्सा (Lanai आइलैंड) खरीद लिया और उसे विकसित कर रहे हैं.

शख्सियत और जीवनशैली

  • खुद को सेल्फ-मेड बिलियनेयर मानते हैं.
  • बहुत महत्वाकांक्षी और रिस्क लेने वाले माने जाते हैं.
  • टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल दोनों में आक्रामक रणनीति अपनाते हैं.

अब कहां और किस पोजिशन पर हैं लैरी एलिसन

  • Oracle के CTO और चेयरमैन हैं (CEO पद छोड़ चुके) हैं.
  • अब भी Oracle के बड़े फैसलों पर उनका नियंत्रण है.
  • निवेश, हेल्थ टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पैसा लगा रहे हैं.
  • दुनिया के सबसे बड़े धन्नासेठों की लिस्ट में टॉप पर गिने जाते हैं.

लैरी एलिसन की शादी और तलाक

  • Adda Quinn से पहली शादी 1967 में हुई, और 1974 में तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक का एक कारण था आर्थिक कठिनाइयां और जीवन-शैली में अस्थिरता, क्योंकि Ellison उस समय सफल व्यवसायी नहीं बन पाए थे.
  • Nancy Wheeler Jenkins से दूसरी शादी 1977-78 में हुई. इस विवाह का अंत जल्दी हो गया. एक रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने Oracle के प्रारंभिक दिनों में किसी हिस्सेदारी का दावा छोड़ दिया था.
  • Barbara Boothe से तीसरी शादी 1983-86 में हुई. उनके दो बच्चे हैं (David और Megan Ellison).
  • Melanie Craft से चौथी शादी 2003-2010 में हुई.
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Nikita Kahn से उनके रिश्ते 2010 से थे, लेकिन वे अलग हो गए और 2020 में तलाक फाइनल माना गया.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख