Begin typing your search...
9/11 के 25 साल: इस आतंकी हमले को याद कर आज भी डर से कांप उठते हैं लोग, जानें इसकी 10 बड़ी बातें
What Is 9/11: 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी. न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर दो टकराकर 110-मंजिला टावर गिर गए. तीसरा विमान पेंटागन से टकराया. चौथा जहाज पेंसिल्वेनिया के खेत में क्रैश हुआ. कई दिनों तक हवाई सेवा प्रभावित रही.

( Image Source:
@WarNewsNow55 )
World News: आज ही के दिन 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ था. आज इस हमले को 25 साल हो गए, लेकिन इसे याद करके लोग अभी भी कांप उठते हैं. विश्व में इस घटना को 9/11 के नाम से जाना जाता है, जो कि अब तक का सबसे घातक हमला माना जाता है.
युद्ध सिर्फ दो देशों के बीच नहीं बल्कि वहां की आर्थिक स्थिति, व्यापार, स्वास्थ्य, जनता समेत कई स्थिति को प्रभावित करता है. आज हम आपको इन युद्दों के बारे में बताएंगे, जिससे दुनिया भर में तबाही मची.
सबसे घातक युद्धों की लिस्ट
- 11 सितंबर 2001 को चार विमान हाईजैक किए गए थे. न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर (Twin Towers) पर दो टकराकर 110-मंजिला टावर गिर गए. तीसरा विमान पेंटागन (अमेरिकी सैन्य मुख्यालय) से टकराया. चौथा जहाज पेंसिल्वेनिया के खेत में क्रैश हुआ.
- कुल मौतों की संख्या करीब 2,977 थी और नुकसान करने वालों समेत लगभग 3,000 लोगों की मौत हुई. हमला अल-कायदा नामक आतंकवादी संगठन ने किया था, जिसके सदस्य चारों प्लेन में थे. घटना के बाद अमेरिका ने War on Terror की शुरुआत की.
- अमेरिका ने पहली बार 4,500 से ज्यादा विमानों को तुरंत लैंड करने का आदेश दिया. कई दिनों तक हवाई सेवा प्रभावित रही.
- यूनाइटेड फ्लाइट 93 कैलिफोर्निया जा रही थी जब न्यूर्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद उसे हाईजैक कर लिया गया. इस दौरान कई यात्रियों के साथ बुरा बर्ताव किया गया.
- 9/11 के बाद से विमान सुरक्षा में जबरदस्त बदलाव हुए. TSA जैसी एजेंसियों का गठन हुआ, जांच प्रक्रिया सख्त हुई, हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई गई.
- 9/11, 2011 के बाद फरवरी 1993 में नॉर्थ टॉवर के पार्किंग गैराज में एक ट्रक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 1,000 से ज्यादा घायल हो गए थे.
- ट्विन टावर्स में 50,000 कर्मचारी रहते थे और रोज 40,000 कर्मचारी वहां से गुजरते थे. मलबे के नीचे से 18 लोग दबे थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था.
- मबले में दबे होने की वजह से लोगों में फेफड़ों और सांस लेने में तकलीफ जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिली.
- 9/11 हमले का असर न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और पेंसिल्वेनिया के अलावा पूरी दुनिया पर पड़ा. फिर यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति, खुफिया जानकारी शेयर करने और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में काफी में बदलाव किया गया.
- न्यूयॉर्क में National September 11 Memorial & Museum वही स्थल है जहां टॉवर्स के निशानों पर दो बड़े पूल बने हुए हैं.