दीया कुमारी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री हैं. वे जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं और 30 जनवरी 1971 को जन्मी हैं. उन्होंने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की और सवाई माधोपुर से विधायक बनीं. 2019 में राजसमंद से सांसद चुनी गईं. 15 दिसंबर 2023 को उन्होंने राजस्थान की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें वित्त, पर्यटन, संस्कृति, महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है. दीया कुमारी अपने परिवार की विरासत को सहेजते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में भी सक्रिय हैं.