डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया रावण दहन, जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम कार्यक्रम में हुईं शामिल, कहा-यह पर्व अधर्म पर धर्म...
Rajasthan Deputy CM: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी जनता के बीच जाकर दशहरा मनाया. उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम में बाण भी चलाया और इस पावन अवसर को भव्य तरीके से मनाया.

Rajasthan Deputy CM: देश भर में गुरुवार (2 अक्टूबर) को धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मनाया गया. अलग-अलग जगहों पर रावण का पुतला जलाया गया, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस शुभ अवसर पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी जनता के बीच जाकर दशहरा मनाया.
गुरुवार की शाम दीया कुमारी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में पहुंचे. उन्होंने दशहरा मेले का उद्घाटन किया तथा नांगल स्थित चौहान मंदिर में आयोजित महोत्सव में उपस्थित होकर जनता को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें :अजमेर में डिप्टी CM दीया कुमारी ने नेशनल म्यूजियम का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
दीया कुमारी ने किया रावण दहन
दशहरा मेले में दीया कुमारी ने रावण दहन भी किया. इस दौरान उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम में बाण भी चलाया और इस पावन अवसर को भव्य तरीके से मनाया. डिप्टी सीएम ने लोगों से कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है.
उन्होंने सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
दीपावली मेला में शामिल हुईं कुमारी
बीते दिन दीया कुमारी जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में आयोजित सुमंगल दीपावली मेला 2025 में भी शामिल हुईं थी. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की हस्तकला, पारंपरिक शिल्प, गृह उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों की रंग-बिरंगी झलक देखी. साथ ही ग्रामीण कारीगरों की मेहनत एवं हुनर की सराहना की.
स्वदेशी सामान खरीदने की अपील
उन्होंने इस मेले को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महिलाओं की जीवंत भागीदारी का उदाहरण बताया. इस दीपावली पर दीया कुमारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों का समर्थन करें और #VocalForLocal को एक जनआंदोलन बनाएं.
कोटा में जला सबसे बड़ा पुतला
राजस्थान के कई जिलों में रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लेकिन कोटा में दुनिया का सबसे विशाल रावण पुतला जलाने का विशेष आयोजन देखने मिला. यहां लगभग 221.5 फीट ऊंचे रावण पुतले को आग लगाई गई, जिसे रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी शामिल हुए. बता दें कि कोटा में इस भव्य आयोजन के दौरान कुछ अड़चनें भी आईं. बारिश की वजह से रावण दहन में परेशानी हुई. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया.