Begin typing your search...

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दुर्गा अष्टमी पर किया कन्याओं का पूजन, प्रदेशवासियों के लिए मांगी खुशहाली

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की प्रगति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की. साथ ही कुलदेवी श्री जमवाय माताजी, श्री शिला माताजी और श्री मनसा माताजी के दर्शन कर उनके आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दुर्गा अष्टमी पर किया कन्याओं का पूजन, प्रदेशवासियों के लिए मांगी खुशहाली
X
( Image Source:  X/KumariDiya )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 30 Sept 2025 2:53 PM

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में देवी स्वरूपा कन्याओं का विधिवत पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने लाडली बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की प्रगति तथा नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

दीया कुमारी ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे. इस मौके पर उन्होंने समर्पण भाव के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा.

कुलदेवी और स्थानीय देवी मंदिरों के दर्शन

शारदीय नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर उन्होंने कुलदेवी श्री जमवाय माताजी, आमेर स्थित श्री शिला माताजी और श्री मनसा माताजी के दर्शन कर उनके आशीर्वाद से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्होंने सभी के कल्याण की प्रार्थना की.

प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं

इस अवसर से पहले दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर माता के अष्टम स्वरूप श्री महागौरी की कृपा सदैव बनाए रखने का संदेश साझा किया.

नवरात्रि के पावन महत्व को रेखांकित किया

दीया कुमारी ने इस अवसर पर नवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व को भी रेखांकित किया. उनका कहना था कि माता दुर्गा का आशीर्वाद हमें कठिन समय में साहस और शक्ति प्रदान करता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से मांगी गई सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना सभी के लिए साझा की.

दीया कुमारीRAJASTHAN NEWS
अगला लेख