Begin typing your search...

जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को फटकार लगाई, शहरी सेवा शिविर के दौरान दिया कुमारी ने दिया ये आदेश

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शहरी सेवा शिविर के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और लापरवाही पर फटकार लगाई. कार्यक्रम में पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना और खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को दस्तावेज और चेक दिए गए. साथ ही महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर शुभकामनाएं दीं.

जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को फटकार लगाई, शहरी सेवा शिविर के दौरान दिया कुमारी ने दिया ये आदेश
X
( Image Source:  @diyakumari- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Sept 2025 10:30 PM IST

राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम ग्रेटर की ओर से 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चल रहे 'शहरी सेवा शिविर-2025' में आमजन को बड़ी राहत मिल रही है. इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है. सोमवार को मुरलीपुरा जोन कार्यालय में वार्ड संख्या 8 से 11, 15 से 20 और 25 तक का शिविर आयोजित हुआ, जिसमें लोगों की शिकायतों और आवश्यकताओं का तुरंत समाधान किया गया.

शुक्रवार 3 अक्टूबर को जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 114, 119, 120, 121, 122, 123, 124 और ग्राम पंचायत गोनेर, सिरोली, दांतली व विधानी के राजस्व ग्राम क्षेत्र में यह शिविर पुराने ग्राम पंचायत सिरोली भवन (निलयकुंज, गोनेर रोड) पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल से हजारों लोगों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है.

एक ही जगह पर समस्याओं का समाधान

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि “शहरी सेवा शिविर-2025” के तहत लोगों की समस्याओं का निस्तारण वार्डवार शिविरों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जा रहा है. शिविर का उद्देश्य लोगों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है.

मुरलीपुरा शिविर में मिला तुरंत लाभ

मुरलीपुरा जोन के शिविर में आमजन को तत्काल राहत दी गई। स्थानीय निवासी अनुराग प्रजापत और मनीषा देवी ने विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया और उन्हें तुरंत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं, महेन्द्र कुमार बुनकर को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन स्वीकृत किया गया. जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के 160 आवेदन प्राप्त हुए और सभी का तत्काल निस्तारण किया गया.

पीएम स्वनिधि योजना के 65 आवेदन निपटाए गए.

जनआधार के 53 प्रकरण, सफाई संबंधी 10 शिकायतें, नाम हस्तांतरण के 3 मामले और स्ट्रीट लाइट की 3 समस्याएं सुलझाई गईं.

घर-घर कचरा संग्रहण से जुड़े 65 प्रकरणों और "स्वनिधि से समृद्धि" योजना के 21 प्रकरणों का निस्तारण हुआ.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुरलीपुरा जोन के शिविर का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को पट्टे, नाम हस्तांतरण पत्र और अनुदान राशि के चेक सौंपे. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि आज विद्याधर नगर विधानसभा स्थित ग्रेटर नगर निगम उपायुक्त कार्यालय, मुरलीपुरा में आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया। नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.'

योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ी गतिविधियां

शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 व 2.0, स्वनिधि योजना और खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व दस्तावेज और चेक वितरित किए गए. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने महिलाओं की गोद भराई और छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर मातृत्व और बाल कल्याण का संदेश दिया.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख