Begin typing your search...

विरासत, लग्जरी और इनोवेशन का मेल! लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में चमका राजस्थान, दीया कुमारी ने किया उद्घाटन

राजस्थान ने एक बार फिर अपनी शाही पहचान और सांस्कृतिक समृद्धि से दुनिया का दिल जीत लिया है. लंदन में चल रहे वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2025 में राज्य ने अपनी अनोखी विरासत, लग्जरी और आधुनिक इनोवेशन का शानदार मेल पेश किया. राजस्थान पर्यटन मंडप का भव्य उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया.

विरासत, लग्जरी और इनोवेशन का मेल! लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में चमका राजस्थान, दीया कुमारी ने किया उद्घाटन
X
( Image Source:  x-@KumariDiya )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Nov 2025 2:05 PM IST

राजस्थान ने एक बार फिर अपनी पहचान दुनिया के सामने शाही अंदाज में पेश की. लंदन में चल रहे वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2025 में जब राजस्थान पर्यटन मंडप का उद्घाटन हुआ, तो वहां मौजूद सभी की नजरें उस पर ठहर गईं. इस आकर्षक मंडप का उद्घाटन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया.

इस खास मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'यह राजस्थान के लिए गर्व का पल है, क्योंकि इस वैश्विक मंच पर राज्य की समृद्ध विरासत, संस्कृति और रॉयल आतिथ्य को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.'

'परंपरा और इनोवेशन' थीम से सजा राजस्थान पवेलियन

इस बार राजस्थान की प्रेजेंटेशन थी 'नया दौर का राजस्थान: परंपरा और इनोवेशन का संगम' थी. यानी एक ऐसा राजस्थान, जो अपनी जड़ों से जुड़ा है, लेकिन भविष्य की दिशा में कदम भी बढ़ा रहा है. पवेलियन में राज्य की विरासत, लग्जरी और एक्सपीरियंशियल टूरिज्सम का शानदार मेल देखने को मिला. जहां जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नए अंदाज में पेश किया गया. डिजिटल प्रेजेंटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर के जरिए लोगों को राजस्थान की रंगीन संस्कृति और भव्य इतिहास से जोड़ा गया.

राजस्थान का नया पर्यटन मॉडल

राजस्थान पर्यटन ने इस बार अपने मंडप को तीन मुख्य विचारों पर तैयार किया. इनमें टिकाऊपन, सबको साथ लेकर चलना और नए प्रयोग शामिल है. इन तीनों बातों ने राजस्थान के पवेलियन को बाकी सबसे अलग बना दिया. इसी वजह से दुनियाभर के ट्रैवल पत्रकारों, ब्लॉगर्स और टूरिज्म से जुड़े बड़े लोगों की नजरें पूरे इवेंट में राजस्थान पर टिकी रहीं.

गर्व से भरा राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने इस इवेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. इस मौके पर दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जहां हर पत्थर इतिहास सुनाता है, हर परंपरा कुछ कहती है और हर कोना संस्कृति से भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में राजस्थान ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि उसकी शाही विरासत और आधुनिक सोच का मेल उसे दुनिया के पर्यटन नक्शे पर सबसे खास बनाता है.

दीया कुमारी
अगला लेख