Begin typing your search...

दिवाली से पहले चमकेंगी राजस्थान की सड़कें, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दी 10 करोड़ रुपये की सौगात

राजस्थान में इस बार भारी बारिश के बाद सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है. जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़कें लोगों की परेशानियों को बढ़ा रही हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि दिवाली तक प्रदेश की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी.

दिवाली से पहले चमकेंगी राजस्थान की सड़कें, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दी 10 करोड़ रुपये की सौगात
X
( Image Source:  Instagram- @diyakumariofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Oct 2025 8:54 AM IST

राजस्थान में इस बार मॉनसून की भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. गांव से लेकर शहर तक सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़कों के कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इसी बीच प्रदेश की डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने लोगों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया है. उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र को दस करोड़ रुपये की सौगात दी है. अब दीवाली से पहले राजस्थान की सड़कें चमकेंगी.

दिवाली तक होगी मरम्मत

जोधपुर दौरे के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि दिवाली तक प्रदेश की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है. उन्होंने साफ कहा कि अब सड़क मरम्मत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. ठेकेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी और निर्माण की गुणवत्ता पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

पिछली सरकार पर आरोप

दीया कुमारी ने इस दौरान पिछली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सड़कों का निर्माण बेहद घटिया गुणवत्ता से किया गया था, जिसके चलते बारिश में उनकी हालत और भी खराब हो गई. लेकिन अब नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत पूरी मजबूती और बेहतर क्वालिटी के साथ की जाएगी.

जोधपुर को मिला बड़ा तोहफा

डिप्टी सीएम ने इससे पहले जोधपुर की लूणी तहसील में 104 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजना की नींव रखी. इस परियोजना के तहत तीन मार्गों का निर्माण किया जाएगा. बोरानाडा से सालावास तक, बासनी सर से धुन्धाडा होते हुए जिला सीमा तक और गुढ़ा-भाण्डूकलां से मोगडा, सालावास, नन्दवान और हिरखेड़ा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क.

जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

इस मौके पर संसदीय कार्यविधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली, अरुण चैधरी, हमीर सिंह भायल, जसवंत सिंह विश्नोई, त्रिभुवन सिंह भाटी, राजेंद्र पालीवाल, वाटिका राजपुरोहित और गोविन्दराम भील समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मॉनसून के बाद बिगड़ी सड़कों से परेशान लोगों के लिए यह घोषणा राहत भरी साबित हो सकती है. अगर तय समय पर काम पूरा हो गया तो दिवाली तक प्रदेश की सड़कों पर सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख