Begin typing your search...

सड़क पर चीखों के बीच 5 KM तक दौड़ा ‘किलर ट्रक’, 19 लोगों को कुचला- देखें जयपुर हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो

जयपुर में सोमवार सुबह मौत सड़कों पर दौड़ती रही… नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने 5 किलोमीटर तक बेखौफ रफ्तार से 19 जिंदगियां कुचल दीं. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. चीख-चीख कर लोग मदद मांगते रहे, पर बेकाबू ट्रक ने किसी को नहीं बख्शा. ये सिर्फ एक हादसा नहीं- सड़क सुरक्षा और शराबखोरी पर कड़ा सवाल है. इस दर्दनाक हादसे ने फिर सवाल खड़ा कर दिया कि क्या हमारी सड़कें सच में सुरक्षित हैं?

सड़क पर चीखों के बीच 5 KM तक दौड़ा ‘किलर ट्रक’, 19 लोगों को कुचला- देखें जयपुर हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
X
( Image Source:  X/nareshsinh_007?ANI )

Rajasthan Jaipur road accident video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया. बताया जा रहा है कि एक डंपर चालक कथित तौर पर नशे में था और बेकाबू होकर पांच किलोमीटर तक मौत बनकर सड़कों पर दौड़ता रहा. सबसे पहले उसने एक बाइक को रौंदा, इसके बाद जो भी सामने आया- राहगीर, गाड़ियां, बाइक और सड़क पर खड़े लोग, सबको बेरहमी से कुचलता चला गया. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि डंपर बिना रुके लगातार लोगों और वाहनों को टक्कर मार रहा है. चीखें, चीखपुकार और सायरन... सड़कों पर सिर्फ अफरातफरी थी. कई लोग डंपर के नीचे फंस गए, बाइकें मसल गईं, गाड़ियां पलट गईं. मौके पर मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

19 लोगों की मौत, कई जिंदगियां अब भी संकट में

पुलिस के अनुसार, अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. कांवटिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में हर तरफ मातम पसरा है. रोते-बिलखते परिजन, आंखों में डर और दिल में उम्मीद-हर कोई बस अपने प्रियजन के फिर से आंख खोलने का इंतजार कर रहा है.

एक प्रत्यक्षदर्शी की आवाज अब भी कानों में गूंजती है, “बस चीखें सुनाई दे रही थीं, लोग मदद के लिए भाग रहे थे, पर सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया.”

राहत कार्य तेज, सरकार अलर्ट

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा शोक जताया और कैबिनेट मंत्रियों सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को अस्पताल भेजा. उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का सबसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. ट्रॉमा सेंटर में सभी घायलों का इलाज जारी है. कुछ को रेफर भी किया गया है.

मृतकों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी, " पीएम मोदी ने कहा कि जयपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुःखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."

क्या हमारी सड़कें सुरक्षित हैं?

एक सवाल जो रह गया, क्या हमारी सड़कें सुरक्षित हैं? यह हादसा सिर्फ एक अपराध नहीं, एक चेतावनी है. किसका कसूर? नशे में गाड़ी चलाने वाले का… या उस सिस्टम का जो ऐसे वाहनों और चालकों पर लगाम नहीं लगा पाता? आज कई परिवारों के घर में चूल्हा नहीं जलेगा… कई बच्चों की नींद आज मां-बाप के बिना खुलेगी…और शहर इस सदमे से उबरने में लंबा वक्त लेगा.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख