नशे में ट्रक ड्राइवर का तांडव! सड़क को बनाई ‘डेथ स्ट्रीट’, 19 लोगों की मौत-50 से अधिक घायल; चीख-पुकार से दहला जयपुर
जयपुर में एक नशे में धुत ट्रक चालक ने पांच किलोमीटर तक बेखौफ रफ्तार में वाहनों को टक्कर मारते हुए 19 लोगों की जान ले ली और 50 से अधिक घायल कर दिए. हादसा लोहमंडी रोड पर हुआ, जहां बेकाबू डंपर ने कारों, बाइक और राहगीरों को कुचल दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट शुरू किया है. घटना से एक दिन पहले फालोदी में भी श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 15 लोग मारे गए थे.
Jaipur road accident, Rajasthan dumper accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने करीब पांच किलोमीटर तक बेकाबू होकर ताबड़तोड़ वाहनों को रौंदा, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक नशे में था और इसी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया.
घटना लोहमंडी रोड पर हुई, जहां अचानक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे कारों, मोटरसाइकिलों और राहगीरों को बेरहमी से कुचलता चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक पूरी तरह नशे की हालत में था और टक्कर पर टक्कर मारने के बावजूद वह गाड़ी रोकने के बजाय तेज गति से आगे बढ़ता रहा.
कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
लगातार टक्करों से कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और जगह-जगह चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में रेस्क्यू टीमें और पुलिस मौके पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पतालों तक पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मंत्री सुमित गोदारा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि हादसे की जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह शराब के नशे में था. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है और परिवारों को सूचना दी जा रही है.
फालोदी में 15 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
यह हादसा राजस्थान में सड़क हादसों की श्रृंखला का दूसरा बड़ा मामला है. इससे एक दिन पहले, फालोदी में एक टेम्पो ट्रैवलर के खड़े ट्रेलर ट्रक से टकराने पर 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. यह सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे और बीकानेर के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर व्यक्त किया गहरा शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए.





