दीया कुमारी ने अग्नि-प्राइम टेस्ट को बताया गर्व की बात, कहा- तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा भारत; टूरिज़्म पर क्या बोलीं?
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ओडिशा के चांदीपुर से सफल रेल-आधारित अग्नि-प्राइम मिसाइल परीक्षण को भारत की रणनीतिक ताक़त बढ़ाने वाला करार दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तकनीकी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही, डिप्टी सीएम ने बताया कि राजस्थान की टीम ने जापान के टूरिज़्म एक्सपो 2025 में राज्य की धरोहर, संस्कृति और आतिथ्य को प्रदर्शित कर वैश्विक ध्यान खींचा.

Diya Kumari on Agni Prime Test, Japan Tourism Expo 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भारत की रणनीतिक ताक़त को नई ऊंचाई देने वाले विकास पर गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के चांदीपुर से अग्नि-प्राइम का पहला रेल-आधारित सफल परीक्षण देश के लिए ऐतिहासिक सफलता है. इस परीक्षण ने भारत की दो हज़ार किलोमीटर की मारक क्षमता और किसी भी स्थान से त्वरित लॉन्च करने की क्षमता को साबित किया है.
दीया कुमारी ने इसे देश की वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में मजबूती का प्रतीक बताया और कहा कि भारत अब इस उपलब्धि के साथ दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है, जो इस तकनीक में महारत रखता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की भी सराहना की, जिनके नेतृत्व में भारत केवल आत्मनिर्भर ही नहीं बन रहा है, बल्कि तकनीकी रूप से भी वैश्विक मंच पर अपनी ताक़त दिखा रहा है.
टूरिज्म एक्सपो जापान 2025 में राजस्थान ने की भागीदारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम ने टूरिज्म एक्सपो जापान 2025 में राजस्थान की भागीदारी को लेकर भी X पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान के पर्यटन प्रतिनिधिमंडल, जिसकी अगुवाई कमिश्नर रुक्मणी रियार ने की, ने जापान के ऐची प्रांत में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, इतिहास और आतिथ्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया. राजस्थान का पवेलियन अपनी जीवंतता और आकर्षक प्रस्तुतियों के कारण विश्वव्यापी ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा.
राजस्थान के प्रयासों की सराहना मंत्री भूमि, राजस्व और परिवहन नकागावा हिरोमासा ने भी की. इसके अलावा, टीम ने JNTO (Japan National Tourism Organization) के अध्यक्ष और JATA (Japan Association of Travel Agents) के प्रमुख के साथ उत्पादक बैठकें कीं, जिनमें दोनों संगठनों ने राजस्थान के प्रचार और पर्यटन विस्तार में सहयोग का आश्वासन दिया.
'जापान और दक्षिण पूर्व एशिया हमारे प्रमुख पर्यटन साझेदार बने रहेंगे'
दीया कुमारी ने कहा कि जापान और दक्षिण पूर्व एशिया हमारे प्रमुख पर्यटन साझेदार बने रहेंगे. उनका लक्ष्य है कि और अधिक यात्री राजस्थान की अद्वितीय धरोहर, संस्कृति और आतिथ्य का अनुभव करें. इस प्रयास से न केवल राज्य का पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और आर्थिक शक्ति भी मजबूत होगी.