Begin typing your search...

1.25 लाख सरकारी नौकरी और 150 यूनिट फ्री बिजली, राजस्थान बजट में जनता के लिए कई बड़े एलान

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में भजनलाल सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इसमें जनता के लिए बहुत से एलान किए हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि 6,400 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा, जिससे 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन और 50,000 कृषि कनेक्शनों को बिजली मिलेगी.

1.25 लाख सरकारी नौकरी और 150 यूनिट फ्री बिजली, राजस्थान बजट में जनता के लिए कई बड़े एलान
X
( Image Source:  @KumariDiya, ani )

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बजट 2025 पेश किया. जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी, पानी और बिजली की पहल और सड़क मार्गों की योजनाओं की घोषणा की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार की योजना वर्ष 2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की है. 2025-26 में GDP 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य है. यह भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार का यह दूसरा बजट है. इसमें हर वर्ग के लिए आर्थिक सहायता वाली योजनाओं को शामिल किया गया है.

राजस्थान सरकार के बजट के बड़े एलान

  • वित्त मंत्री ने एलान किया कि कानून व्यवस्था के लिहाज से नागरिक सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाएगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक सहायता केंद्र की शुरुआत होगी. उन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे और अग्निवीरों को पुलिस और वन सेवा के अलावा फायर सर्विस में भी आरक्षण दिया जाएगा.
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपये की गई. इसमें 100 नए पशु चिकित्सकों और 1000 पशु धन निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी.
  • राजस्थान में अगले साल 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार मेलों और पहलों के जरिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 के तहत राज्य के लोगों के लिए 1.5 लाख निजी नौकरियों की व्यवस्था भी की जाएगी.
  • वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की घोषणा की. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 1,000 ट्यूबवेल और 1,500 हैंडपंप बनाए जाएंगे, जिसके लिए कुल 5,830 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और सीएम मुफ्त बिजली योजना के तहत, जिन लोगों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवाए हैं, उन्हें 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.
  • वित्त मंत्री ने बताया कि 6,400 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा, जिससे 5 लाख नए घरेलू कनेक्शन और 50,000 कृषि कनेक्शनों को बिजली मिलेगी.
  • बजट में एलान किया गया कि अब रास्थान में 2,750 किलोमीटर लंबे नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. इनकी लागत 60,000 करोड़ रुपये होगी. वहीं सड़कों की मरम्मत के लिए अतिरिक्त 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अगले दो वर्षों में 1,600 बस्तियों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा.
  • जयपुर में यातायात प्रबंधन के लिए 250 करोड़ रुपये तथा राज्य के 250 गांवों में सड़क निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
  • बजट में यह भी कहा गया है कि बुजुर्गों, विधवाओं, महिलाओं, विकलांगों तथा छोटे और किसानों के लिए पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपये की जाएगी.
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत तीर्थयात्रा पर जाने वाले 6,000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा सेवाएं तथा 50,000 वरिष्ठ नागरिकों को रेलगाड़ियों में एसी कोच की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • लखपति दीदी श्रेणी के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अब 1.5% की कम ब्याज दरों पर ₹ 1 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं. सरकार का लक्ष्य अगले साल तक 3 लाख महिलाओं को ये लाभ प्रदान करना है.
India News
अगला लेख