Begin typing your search...

पहले 1 रुपये भेजते तो 15 पैसे पहुंचते... PM मोदी ने बिहार CM महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ - 10 बातें

Bihar Electin 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं.

पहले 1 रुपये भेजते तो 15 पैसे पहुंचते... PM मोदी ने बिहार CM महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ - 10 बातें
X
( Image Source:  @BJP4India )

CM Mahila Rojgar Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए दल काफी एक्टिव नजर आ रहा है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी दिशा में शुक्रवार 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया.

पीएम मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं को यह सौगात दी है, जिसके तहत उनके अकाउंट में हर 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने जनता के कई बड़े वादे भी किए.

PM मोदी का संबोधन

  1. प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया और कहा, नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
  2. उन्होंने बताया कि महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं, और समाज में उसका सम्मान और भी बढ़ जाता है.
  4. उन्होंने कहा, अगर हमने 11 साल पहले जनधन का संकल्प न लिया होता और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते और बैंक खाते को मोबाइल से न लिंक होता. तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते?
  5. प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है. आज ये जो 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है. सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 2 करोड़ से अधिक बहनें इसका लाभ उठा चुकी हैं.
  7. नरेंद्र मोदी ने कहा, जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी, लालटेन का राज था, उस दौरान अराजकता और भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मार बिहार की महिलाओं ने ही झेली है. वो दिन याद कीजिए जब बिहार की सड़कें टूटी-फूटी होती थीं, पुल-पुलिया का नामोनिशान नहीं था.
  8. उन्होंने कहा, बाढ़ में परेशानी इतनी बढ़ जाती थी कि गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीं, उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता था. इन कठिन परिस्थितियों से आपको बाहर निकालने के लिए हमारी सरकार ने दिन-रात काम किया है.
  9. पीएम मोदी ने कहा, एक समय था, जब गांव में गैस का कनेक्शन एक बहुत बड़ा सपना होता था. माताएं-बहनें रसोई में खांस-खांस कर अपना जीवन बिताती थीं. हम उज्ज्वला योजना लेकर आए और घर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया.
  10. उन्होंने यह भी कहा कि 22 सितंबर से हमने पूरे देश में GST की दरे घटा दी है. अब रोज इस्तेमाल करने वाली चीजें जैसे साबुन, खाने-पीने की चीज़े, घी, दंतमंजन ये सारे सामान पहले से सस्ते मिलेंगे. घर और रसोई का बजट चलाने वाली महिलाओं के लिए ये बहुत बड़ी राहत है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमारनरेंद्र मोदीबिहार
अगला लेख