Begin typing your search...

'बिहार की कहानी बदल रही है' : भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA कार्यकर्ताओं को दिखाए विकास के रंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में बिहार में 2005 के बाद हुए विकास और उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा दिया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार, महिलाओं और गरीब समुदायों के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया. भागलपुर में मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सड़क-पुल निर्माण और जल-जीवन-हरियाली अभियान के विकास कार्यों का विवरण भी साझा किया.

बिहार की कहानी बदल रही है : भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA कार्यकर्ताओं को दिखाए विकास के रंग
X
( Image Source:  X/@NitishKumar )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 Sept 2025 12:52 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के ग्राम पंचायत सिलहन स्थित महादेव स्थान पर आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के विकास, पिछली सरकारों की कमी और वर्तमान प्रशासन की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से एनडीए सरकार लगातार बिहार के हर क्षेत्र के विकास और समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पहले बिहार की स्थिति काफी खराब थी - सड़कों और बिजली की हालत जर्जर थी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं न के बराबर थीं, और लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने में डरते थे.

शांति, कानून और सामाजिक सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके शासन में राज्य में शांति का माहौल स्थापित हुआ है. 2006 से कब्रिस्तानों की सुरक्षा और घेराबंदी की गई है. मंदिरों में चोरी और गड़बड़ी की घटनाओं पर रोक लगाई गई और पुराने मंदिरों की सुरक्षा को मजबूत किया गया. हिन्दू-मुस्लिम विवाद कम हुए और कानून का राज कायम हुआ.

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार

नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नए विद्यालय खोले गए और शिक्षकों की बहाली की गई. अब तक 5 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षक कार्यरत हैं और शेष 77 हजार नियोजित शिक्षकों को भी अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन केवल 1–2 मरीज आते थे, अब औसतन 11,600 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है, और 20 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य जारी है. पटना मेडिकल कॉलेज का विस्तार कर 5,400 बेड किया गया, अन्य पुराने मेडिकल कॉलेजों के बेड बढ़ाकर 2,500 किए गए.

सड़क, पुल और ग्रामीण विकास

सड़क और पुलों के निर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती इलाके से पटना पहुंचने का समय अब 5 घंटे में हो जाएगा. सात निश्चय और सात निश्चय-2 योजना के तहत बिजली, नल का जल, शौचालय, सिंचाई, सोलर स्ट्रीट लाइट और रोजगार जैसी योजनाओं पर काम किया गया.

रोजगार और युवाओं का उत्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005-2020 के बीच 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली. सात निश्चय-2 के तहत अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार दिया गया. अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है.

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

महिलाओं के लिए पंचायती राज और नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया. बिहार पुलिस में महिलाओं का अनुपात देश में सबसे अधिक है. स्वयं सहायता समूह 'जीविका' की संख्या अब लगभग 11 लाख है, शहरी क्षेत्रों में भी 37 हजार समूह बन चुके हैं. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक घर की एक महिला को 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, और सफल कार्यक्रमों के लिए 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त राशि.

मुस्लिम और गरीब समुदायों के लिए योजनाएं

मदरसों को सरकारी मान्यता और उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया गया. गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है.

भागलपुर जिले में विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने भागलपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विवरण दिया - इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, महिला आईटीआई, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का विस्तार. सड़क, पुल और विक्रमशिला सेतु के चौड़ीकरण सहित फोरलेन निर्माण जारी है. पंचायत भवनों का निर्माण और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार किया गया.

वित्तीय विकास और केंद्र का सहयोग

बिहार का बजट 2005-06 में 28 हजार करोड़ से बढ़कर अब 3,16,000 करोड़ रुपये हो गया है. केंद्रीय सरकार ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, आईआईटी पटना के विस्तार जैसी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता दी.

स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत

संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद एवं जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, ललन कुमार, पवन कुमार यादव, ललित नारायण मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री का स्वागत फूलमालाओं, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्हों से किया गया.

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि बिहार का विकास तेजी से हो रहा है और जनता का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा. उन्होंने सभी से अपील की कि भविष्य में भी एनडीए को समर्थन दें ताकि राज्य का विकास और तेजी से हो सके.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025नीतीश कुमार
अगला लेख