Begin typing your search...

शिक्षा क्षेत्र में बिहार सरकार का बड़ा एलान, नीतीश कुमार ने 2920 करोड़ रुपए DBT के जरिए लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए

बिहार में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा और छात्र कल्याण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 49,09,336 लाभार्थियों के खातों में कुल 2920 करोड़ रुपए सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजे.

शिक्षा क्षेत्र में बिहार सरकार का बड़ा एलान, नीतीश कुमार ने 2920 करोड़ रुपए DBT के जरिए लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए
X
( Image Source:  नीतीश कुमार (X) )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Sept 2025 8:08 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्यवासियों को शिक्षा और विकास के क्षेत्र में सौगात दे रहे हैं. बिहार में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा और छात्र कल्याण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 49,09,336 लाभार्थियों के खातों में कुल 2920 करोड़ रुपए सीधे बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजे.

इस मौके पर 958.79 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया. इस पहल का उद्देश्य न केवल वित्तीय सहायता पहुंचाना है, बल्कि नए स्कूल भवन, बेहतर बुनियादी संरचनाएं और शिक्षा प्रणाली में समग्र सुधार सुनिश्चित करना भी है. बिहार में शिक्षा को लेकर यह सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, 'आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना और शिक्षा विभाग की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत 49,09,336 लाभार्थियों के खाते में कुल 2920 करोड़ रुपए का सीधे बैंक हस्तांतरण (DBT) किया गया. इस मौके पर 958.79 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया.'

सरकार ने बताया कि ये कदम राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सुधार और समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है। न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की गई, बल्कि नए स्कूल भवनों और बुनियादी संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.

शिक्षा बजट में अभूतपूर्व वृद्धि

नवंबर 2005 में सरकार गठन के बाद से शिक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार कार्य किए जा रहे हैं. उस समय शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 77,690 करोड़ रुपए हो गया है. राज्य के वार्षिक बजट का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शिक्षा पर व्यय किया जा रहा है.

शिक्षकों की नियुक्ति और आधारभूत संरचनाओं का विकास

बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों का निर्माण और बुनियादी संरचनाओं के विकास से शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार हुआ है. इन पहलों के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, सुरक्षित और आधुनिक स्कूल वातावरण मुहैया कराया जा रहा है.

लाभार्थियों को सीधे बैंक हस्तांतरण (DBT)

मुख्यमंत्री योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे. इस तरह की पारदर्शी और त्वरित वितरक प्रणाली से योजनाओं की प्रभावशीलता और लाभार्थियों की संतुष्टि बढ़ी है. सरकार का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में ये प्रयास केवल प्रारंभिक कदम हैं। भविष्य में और भी नीतिगत बदलाव, आधारभूत संरचनाओं में निवेश और शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर काम किया जाएगा.

अगला लेख