नकदी और पढ़ाई में Tejashwi Yadav से आगे हैं Tej Pratap, किस पर दर्ज हैं कितने मुकदमे? जानें दोनों के पास कितनी दौलत
बिहार चुनाव 2025 में लालू यादव परिवार के दोनों बेटों, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, के हलफनामों ने बड़ा राजनीतिक हलचल मचा दिया है. तेज प्रताप यादव ने जन शक्ति जनता दल से महुआ सीट से नामांकन दाखिल किया, जिनकी कुल संपत्ति ₹2.88 करोड़ है, जबकि तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन में ₹6.12 करोड़ की संपत्ति और ₹55 लाख की देनदारी घोषित की. तेज प्रताप केवल 12वीं तक पढ़े हैं, जबकि तेजस्वी 9वीं तक...

Tej Pratap vs Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में हमेशा विवादों से घिरे तेज प्रताप यादव ने इस बार जन शक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके चुनावी हलफनामे में शिक्षा, संपत्ति और मुकदमे संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं, जो चुनावी बहस में और भी अहम भूमिका निभा सकती हैं. तेज प्रताप ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी शिक्षा 12वीं तक है. दिलचस्प बात यह है कि उनके छोटे भाई और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 9वीं तक पढ़े लिखे हैं.
तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति ₹2.88 करोड़ दर्ज की गई है, जिसमें चल संपत्ति ₹91.65 लाख और अचल संपत्ति ₹1.96 करोड़ शामिल है. 2020 में उनकी संपत्ति ₹2.82 करोड़ थी, यानी 5 वर्षों में उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है. खास बात यह है कि इस अवधि में चल संपत्ति में कमी आई, लेकिन अचल संपत्ति में इज़ाफा हुआ.
तेज प्रताप यादव पर आपराधिक मुकदमे
तेज प्रताप पर कुल 8 केस लंबित हैं. इनमें धारा 324, 302, 120B, 341, दहेज उत्पीड़न, एससी-एसटी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. हालांकि अपने हलफनामे में उन्होंने बताया है कि इन मामलों में उन्हें अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है. हलफनामे में यह भी उल्लेख है कि उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का नाम नहीं दिया है, क्योंकि उनके तलाक का मामला अभी पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है.
नामांकन के समय दादी की तस्वीर के साथ नजर आए तेज प्रताप
मई 2025 में आरजेडी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई राजनीतिक यात्रा शुरू की और अब जनशक्ति जनता दल की टोपी में मैदान में उतरे हैं. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर भी साथ रखी, जो एक भावनात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
तेज प्रताप की राजनीति समय-समय पर विवादों और मसलों से घिरी रही है- कभी पार्टी नेतृत्व से टकराव, कभी सार्वजनिक बयान, कभी परिवारिक रिश्ते... बावजूद इसके, बिहार की सियासत में वे एक चर्चित और प्रभावशाली चेहरा बने हुए हैं.
तेजस्वी यादव के पास कितनी संपत्ति है?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करते हुए पेश किए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास ₹6.12 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति और ₹55.52 लाख से अधिक की देनदारी का खुलासा किया. उनकी संपत्ति में नकद ₹1.50 लाख रखी हुई है, जबकि अचल और चल संपत्तियों का हिस्सा बाकी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई की जानकारी भी दी है. तेजस्वी ने 2006 में दिल्ली पब्लिक स्कूल से 9वीं की शिक्षा हासिल की.
तेजस्वी पर 18 आपराधिक मामले
हलफनामे में सबसे ध्यान खींचने वाला यह है कि तेजस्वी पर 18 आपराधिक मामले लंबित हैं. इनमें से चार मामले अपील की स्थिति में हैं. आरोपों में राजनीतिक रैलियों, विरोध प्रदर्शनों और बयानों से जुड़े इवेंट शामिल हैं.
तेजस्वी यादव की पत्नी और बच्चों के पास कितनी संपत्ति?
तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामे में पत्नी और बच्चों की संपत्ति का भी विस्तृत विवरण दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राजश्री के नाम करीब ₹59,69,286 की संपत्ति है. उनकी बेटी कात्यायनी आयरिश यादव के पास ₹31,70,649 और 6 माह के बेटे ईराज लालू यादव के नाम ₹8,99,000 की संपत्ति है. संपत्ति विवरण में खरीद-बिक्री की गतिविधियों में ₹34,60,200 का भी योगदान दिखाया गया है.
तेजस्वी के पास ₹17,13,000 मूल्य का सोना
तेजस्वी के पास आभूषणों के रूप में ₹17,13,000 मूल्य का सोना है, जबकि राजश्री के पास लगभग ₹41,11,102 की नकदी और ₹1,70,000 कीमत की चांदी है. बेटी की संपत्ति में ₹17,13,000 के आभूषण और ₹85,000 की चांदी शामिल है. बेटे ईराज के पास ₹8,56,500 मूल्य का सोना और ₹42,500 की चांदी है. राजश्री के संपत्ति ब्योरे में यह भी उल्लेख है कि उनके पास 2 किलो चांदी है, जबकि आधिकारिक दस्तावेजों में यह राशि ₹1,70,000 बताई गई है.
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी के कुल हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति ₹6.12 करोड़ दर्शाई गई है. इस बीच, खातों के लेन-देन, आभूषणों और संपत्ति बंटवारे का विवरण इस हलफनामे को राजनीतिक हलचलों में महत्वपूर्ण बना देता है.
लगातार तीसरी बार राघोपुर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी
राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो, तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट को आरजेडी का महत्वपूर्ण गढ़ माना जाता है. नामांकन के समय उनके साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद थी.