Begin typing your search...

विकास नहीं, बुर्का चाहिए... RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- लालटेन युग गया, अब बिहार को मिल रही LED की दुधिया रोशनी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहरसा और दानापुर में रैलियों के दौरान RJD-Congress गठबंधन पर हमला किया. उन्होंने विपक्ष को वंशवाद और विवादित राजनीति में उलझा बताया और NDA की विकास और जनता केंद्रित नीतियों को उजागर किया. योगी ने बुर्का विवाद, राम मंदिर और बिहार-यूपी सांस्कृतिक संबंधों पर भी जोर दिया. उन्होंने 1990-2005 के बिहार के जंगलराज और अपराध को याद दिलाते हुए युवाओं के लिए NDA की योजनाओं का पक्ष रखा.

विकास नहीं, बुर्का चाहिए... RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- लालटेन युग गया, अब बिहार को मिल रही LED की दुधिया रोशनी
X
( Image Source:  x.com/myogiadityanath )

UP CM Yogi Adityanath Bihar Election 2025 Rally: बिहार विधानसभा चुनावों के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महागठबंधन के मुख्य घटक राष्ट्रवादी जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल पारिवारिक राजनीति में लिप्त है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विकास और जनता के हित में काम कर रहा है.

सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपने परिवार जैसा मानते हैं, लेकिन RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव केवल राबड़ी देवी के परिवार तक सीमित सोच रखते हैं. NDA बिहार में दोहरे इंजन की सरकार के तहत विकास के काम कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और RJD विकास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और गरीबों के अधिकारों को छीना जा रहा है.

कांग्रेस ने अवैध घुसपैठ और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया: योगी

योगी ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि उसने अवैध घुसपैठ और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया. कांग्रेस शासन में देशभक्ति और धर्म पर सवाल उठाए जाते थे और RJD केवल अपने परिवार के हित में काम करता था. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर और बिहार में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा इस पर सवाल उठाता रहा, लेकिन ये योजनाएं पूरी हो रही हैं.

'1990 से 2005 तक बिहार में 'जंगलराज और वंशवाद राजनीति' फैली थी'

दोपहर में दानापुर में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में 'जंगलराज और वंशवाद राजनीति' फैली थी. उन्होंने बताया कि उस समय युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ और कई लोग राज्य छोड़कर चले गए.

बुर्का विवाद को लेकर भी योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

योगी ने बुर्का विवाद को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बुर्का पहने महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं, लेकिन कांग्रेस और RJD इसे राजनीतिक विवाद बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष नकली वोटिंग और बूथ कैप्चर के माध्यम से पुराने वोटिंग सिस्टम को बहाल करना चाहता है.

“यूपी और बिहार का रिश्ता केवल संबंध नहीं, बल्कि साझा विरासत और संस्कृति का बंधन है”

यूपी के सीएम ने उत्तर प्रदेश और बिहार के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद, सीतामढ़ी में माता सीता के जन्मस्थान को भी विकसित किया जा रहा है. यूपी और बिहार का रिश्ता केवल संबंध नहीं, बल्कि साझा विरासत और संस्कृति का बंधन है.”

यूपी में माफिया और अपराधी RJD के 'साझेदार' रहे हैं: योगी

अपने प्रशासनिक रवैये का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में माफिया और अपराधी RJD के 'साझेदार' रहे हैं और NDA के शासन में बिहार में भी उन्हें वही परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि लालू यादव ने अपना राजनीतिक करियर जयप्रकाश नारायण आंदोलन से शुरू किया था, लेकिन कांग्रेस-RJD गठबंधन ने JP की विरासत को नजरअंदाज किया. योगी ने यह भी बताया कि JP के जन्मस्थान पर बने अस्पताल का नवीनीकरण यूपी सरकार ने किया और अब इसे ठीक किया गया है.

243 सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर निर्धारित है. इस रैली में योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि NDA का एजेंडा विकास, युवा सशक्तिकरण और कानून व्यवस्था रहेगा, जबकि विपक्ष वंशवाद और विवादित राजनीति में उलझा हुआ है.

Politicsबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारयोगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख