बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी-शाह से लेकर निरहुआ तक हैं शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन गर्म होता जा रहा है और राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले चरण के लिए अपनी 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेता शामिल हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक माहौल अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. यह लिस्ट सिर्फ नामों का समूह नहीं, बल्कि पार्टी की चुनावी रणनीति और जातीय-सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश का संदेश है.
जहां पीएम मोदी से लेकर भोजपुरी स्टार निरहुआ तक, यह टीम बताती है कि बीजेपी बिहार में वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. चलिए जानते हैं कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल.
मोदी-शाह का करिश्मा और संगठन की शक्ति
बीजेपी की स्टार कैंपेनर सूची की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होती है. उनके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है. यह साफ संकेत है कि बीजेपी इस चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है और टॉप लेवल लीडरशिप खुद मोर्चा संभालने को तैयार है.
मैदान में राज्यों के दमदार चेहरे भी
लिस्ट में सिर्फ दिल्ली की राजनीति नहीं, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी दिखाई देती है. योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र), हिमंता बिस्वा सरमा (असम) जैसे सीएम और पूर्व सीएमों को शामिल करके बीजेपी ने साफ कर दिया कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय स्तर का अभियान चलाया जाएगा.
महिला और युवा कार्ड भी खेलेगी बीजेपी
स्मृति इरानी, रेखा गुप्ता और साध्वी निरंजन ज्योति जैसी महिला नेताओं को लाकर पार्टी ने महिला वोटरों पर फोकस किया है. वहीं संगीत व युवा सितारों की एंट्री से बिहार के युवाओं को लुभाने की कोशिश की गई है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव "निरहुआ" पार्टी के लिए जनसभाओं में जोश भरेंगे.
स्थानीय नेतृत्व और सामाजिक समीकरण पर फोकस
बीजेपी ने बिहार की राजनीति को समझते हुए अपने राज्य के बड़े नेताओं को भी सूची में खास जगह दी है-नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी जैसे चेहरे राजनीतिक रूप से पार्टी की जड़ों को मजबूत करेंगे. यादव, कुशवाहा, भूमिहार, राजपूत, ईबीसी और दलित समाज को संतुष्ट करने की रणनीति इस सूची में साफ झलकती है.