Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश कुमार ने मैदान में उतार दिए सभी 101 उम्मीदवार, JDU की दूसरी लिस्ट में 44 लोगों का नाम
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की. सूची में 44 उम्मीदवारों में 13 महिलाएं, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं. नबी नगर, धमदाहा और गोपालपुल जैसी सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान हुआ.

जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची सार्वजनिक कर दी है. इस बार की सूची में 44 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनका चयन विभिन्न सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. सूची में महिलाओं के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है और कुल 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला है. नबी नगर से चेतन आनंद, धमदाहा से लेशी सिंह और गोपालपुल से बुलो मंडल को पार्टी ने अपनी ओर से मैदान में उतारा है.
जेडीयू ने उम्मीदवार चयन में सामाजिक विविधता और क्षेत्रीय समीकरण पर विशेष ध्यान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सूची तैयार की गई है, जिसमें पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संतुलित तरीके से टिकट दिया गया है. पार्टी का यह कदम समाज के सभी वर्गों को जोड़ने और चुनाव में व्यापक जनसमर्थन हासिल करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट
इस बार की सूची में जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर अल्पसंख्यक समुदाय को महत्व देने का संदेश दिया है. इससे पार्टी को न केवल समाज के विभिन्न वर्गों में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि चुनावी समर में अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश भी होगी.
पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को मिली प्राथमिकता
जेडीयू की दूसरी सूची में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग विशेष रूप से केंद्र में रखा गया है. सूची के अनुसार, पिछड़ा समाज से 37, अति पिछड़ा समाज से 22 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इस रणनीति से पार्टी का उद्देश्य उन वर्गों में मजबूत पकड़ बनाना है, जो बिहार की राजनीतिक दिशा को प्रभावित करते हैं.
महिलाओं और सवर्ण वर्ग का प्रतिनिधित्व
जेडीयू ने इस बार महिलाओं के प्रतिनिधित्व को भी बढ़ाया है. कुल 101 उम्मीदवारों में 13 महिलाओं को जगह दी गई है. इसके अलावा सवर्ण समाज से 22 और अनुसूचित जाति से 15 उम्मीदवारों को टिकट मिला है. इस विविध और संतुलित सूची के जरिए पार्टी ने अपने चुनावी समीकरण को मजबूत करने की पूरी कोशिश की है.