Begin typing your search...

तीन अधिकारी बदले, दो SHO को किया सस्पेंड और SP पर भी गिर सकती है गाज... मोकामा गोलीकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग

बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए तीन अफसरों का तबादला कर दिया और दो थानाध्यक्षों को निलंबित किया. आयोग ने पटना ग्रामीण एसपी पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं और 2 नवंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. घटना के बाद बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है और तेजस्वी यादव ने प्रशासन व EC पर सवाल उठाए हैं. मोकामा सीट पर अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच हाई-स्टेक्स मुकाबला माना जा रहा है.

तीन अधिकारी बदले, दो SHO को किया सस्पेंड और SP पर भी गिर सकती है गाज... मोकामा गोलीकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग
X
( Image Source:  File Photo )

Mokama Dularchand Yadav murder, Election Commission action: बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. घटना के कुछ ही दिनों बाद निर्वाचन आयोग (ECI) ने विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक, बाढ़-कम-रिटर्निंग ऑफिसर और बाढ़ के SDO चंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनकी जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है, जो फिलहाल पटना नगर निगम में अतिरिक्त नगर आयुक्त के पद पर थे.

इसी तरह, एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार और एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव आयोग ने इन तीनों हटाए गए अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं.

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सीहाग का भी हो सकता है तबादला

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सीहाग के तबादले की संभावना भी जताई है और उनके स्थान पर तैनाती के लिए अधिकारियों का पैनल मांगा है. सभी स्थानांतरण और कार्रवाइयों को 2 नवंबर तक लागू करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले दिन में पटना ग्रामीण एसपी की रिपोर्ट के आधार पर घोषवारी थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार और भदौर थाना प्रभारी रवि रंजन को भी सस्पेंड किया गया. यह कार्रवाई दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े मामले में हुई है.

चुनाव प्रचार के दौरान गोलीबारी में दुलारचंद यादव की मौत

30 अक्टूबर को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई. घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और विपक्ष से लेकर सत्तापक्ष तक प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने की घटना की निंदा

RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है. उन्होंने प्रशासन व चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए और घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की.

मोकामा: ‘बाहुबली राजनीति’ का गढ़

मोकामा सीट बिहार की सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील सीटों में से एक मानी जाती है, जिसे लंबे समय से “बाहुबली” नेताओं का गढ़ कहा जाता है. अनंत सिंह, दिलीप सिंह और सुरजभान सिंह जैसे नाम इस क्षेत्र की राजनीति से जुड़े रहे हैं. इस बार यहां मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी, जो सुरजभान सिंह की पत्नी हैं, के बीच है. दोनों भूमिहार समुदाय से आते हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.

मोकामा में 6 नवंबर को पहले चरण में होगा मतदान

मोकामा में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है. पूरे बिहार में दो चरणों, 6 और 11 नवंबर, को वोटिंग होगी. मतगणना 14 नवंबर को होगी.

Politicsबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख