Begin typing your search...
Expert View: मोकामा मर्डर मिस्ट्री- दुलारचंद यादव की हत्या ने हिला दिया बिहार, चुप क्यों हैं बड़े नेता?
Mokama Murder Mystery: Who Killed Bahubali Dularchand Yadav? | Bihar Election | Politics Explained
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले मोकामा के कुख्यात बाहुबली और दबंग नेता दुलारचंद यादव की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे राज्य की राजनीति को झकझोर दिया है. जिस व्यक्ति का नाम इलाके में खौफ और सत्ता दोनों का पर्याय था, उसकी मौत ने अब जातीय और राजनीतिक समीकरणों को उलट-पुलट कर दिया है. यह हत्या न सिर्फ एक आपराधिक वारदात है, बल्कि यह संभावित तौर पर यादव–भूमिहार समुदायों के बीच टर्फ वॉर को भी भड़का सकती है - जो बिहार की सियासत के केंद्र में हमेशा से रहे हैं. State Mirror Hindi के एडिटर क्राइम इंवेस्टिगेशन संजीव चौहान और पटना में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश बालयोगी के बीच हुई विशेष बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझा गया. चर्चा का सबसे अहम सवाल यही रहा - बड़े नेता चुप क्यों हैं?





