Begin typing your search...

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात! देर शाम होगा औपचारिक ऐलान, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया (INDIA) गठबंधन में आखिरकार सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया. कई दौर की बैठकों और मतभेदों के बावजूद सभी दलों के नेता ने ताजा फार्मूले पर सहमति जता दी है. इसके बावजूद मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की बात पर सबकी हामी लेने की जिद पर अड़े हैं. देर शाम तक आधिकारिक घोषणा की संभावना जताई जा रही है.

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात! देर शाम होगा औपचारिक ऐलान, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीटें
X

बिहार में महागठबंधन (इंडिया अलाएंस) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी थम गई. सूत्रों के मुताबिक पटना में हुई अहम बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, वाम दलों और अन्य सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है. केवल कुछ सीटों पर औपचारिक सहमति बाकी है, जिसकी घोषणा आज देर शाम की जा सकती है. सीट शेयरिंग के तहत राजद (RJD) को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है. जबकि कांग्रेस और वाम दलों को उनके पिछले प्रदर्शन और जनाधार के आधार पर सीटें दी गई हैं.

इस आधार पर बनी सहमति

मीडिया रिपोर्ट के आधार इंडिया गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे के मसले पर आम सहमति बन गई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक RJD को लगभग 130–135 सीटें. कांग्रेस को करीब 55 से 58 सीटें, वाम दल (सीपीआईएमएल/CPI/CPM/इत्यादि) को 30 से 32 सीटें, वीआईपी को 14 से 18, जेएमएम को 3 और एलजेपी पारस को दो सीटें आरजेडी कोटे से दी जाएगी.

इसके बावजूद VIP के प्रमुख मुकेश सहनी कुछ कम सीटें देने पर सहमति तो जता दी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद या अन्य उच्च पोस्ट की मांग पर अभी अड़े हुए हैं. वहीं वामपंथी पार्टियों ने कम सीट मिलने पर ऐतराज जताया है.

किन सीटों पर खींचतान सबसे ज्यादा

महागठबंधन के दलों के बीच सीटों की संख्या के साथ उसके च्वाइस को लेकर अब भी तकरार जारी है. कांग्रेस और RJD दोनों दावेदार प्रमुख दावेदारों के बीच इसको लेकर सख्त मतभेद है. VIP जैसी पार्टियों की मांगें अक्सर उत्तर-पूर्वी/मध्य बिहार के कुछ जिलों में टकराव बनाती हैं. यदि गठबंधन स्पष्ट और एकजुट दिखा तो वोटरों में एनडीए के खिलाफ कन्सोलिडेशन का मौका बनेगा.

औपचारिक घोषणा आज संभव

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा जा रहा है कि आज शाम 7 गठबंधन की बैठक है. उसी दौरान सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा हो सकती है. VIP ने उपमुख्यमंत्री पद पर अपनी डिमांड नहीं छोड़ी है और इस पर वह अड़े हुए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि सभी दलों को सीट छोड़नी होगी.

2 फेज में डाले जाएंगे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. विधानसभा की 243 सीटों पर 2 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण यानी 6 नवंबर को 121 और दूसरे चरण यानी 11 नवंबर को 122 सीट के लिए मतदान होगा. बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. मतगणना 14 नवंबर को होगा. बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादवराहुल गांधी
अगला लेख