Begin typing your search...

मुझे बम से उड़ाने की साजिश हो रही है... मुंगेर रैली में चिराग पासवान का बड़ा दावा, कहा- शेर का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुंगेर में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया कि उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' एजेंडे से कई लोग नाराज़ हैं और अब उन्हें डराने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. चिराग ने खुद को 'शेर का बेटा' बताते हुए कहा कि उन्हें झुकाना नामुमकिन है.

मुझे बम से उड़ाने की साजिश हो रही है... मुंगेर रैली में चिराग पासवान का बड़ा दावा, कहा- शेर का बेटा हूं, किसी से नहीं डरता
X
( Image Source:  X/iChiragPaswan )

Chirag Paswan bomb threat: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के मुंगेर में एक जनसभा के दौरान सनसनीखेज दावा किया कि कुछ लोग उन्हें 'बम से उड़ाने की साजिश' रच रहे हैं. चिराग ने कहा, "मैं शेर का बेटा हूं, डरना नहीं जानता, झुकना नहीं जानता."

यह बयान उस समय आया है, जब कुछ दिन पहले पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा क्योंकि वह उनकी जातिवादी राजनीति की जड़ पर वार करता है.

तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष हमला

हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि बिहार को पिछड़ेपन में धकेलने वाले अब फिर से झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने राजद (RJD) पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा, "अब चुनाव से पहले ये लोग नई साजिशें रच रहे हैं, लेकिन मुझे तोड़ने की हर कोशिश नाकाम रही है."

एलजेपी (रामविलास) का बयान

पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता राजेश कुमार भगत ने इस बारे में बताया कि 11 जुलाई को पटना के साइबर थाने में एक इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसने चिराग को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. चिराग का बयान इसी संदर्भ में हो सकता है. हालांकि FIR में किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है, पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया है कि धमकी देने वाला व्यक्ति राजद समर्थक है.

Politicsबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025चिराग पासवान
अगला लेख