Begin typing your search...

तेजस्वी यादव का NDA की नीयत पर प्रहार: बोले - 'अब जनता छलावा नहीं, बदलाव चाहती है', 10 Points में जानें सब कुछ

बिहार चुनाव 2025 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने एनडीए सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और जातीय न्याय के मुद्दे पर को घेरा. तेजस्वी ने कहा - “जनता अब बदलाव चाहती है. एनडीए सरकार की पहचान छलावा करने की है. इस बार प्रदेश की लोग नीतीश कुमार को से बेदखल करने का काम करेंगे.

तेजस्वी यादव का  NDA की नीयत पर प्रहार: बोले - अब जनता छलावा नहीं, बदलाव चाहती है, 10 Points  में जानें सब कुछ
X
( Image Source:  ANI )

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद यानी 10 नवंबर को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं. इस बार नौकरी वाली सरकार लाने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाने का काम करेगी. एनडीए की सरकार 20 साल में सिर्फ सुर्खियों में है. 14 नवंबर के बाद बिहार की राजनीति में नया दौर शुरू होगा.

तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'महागठबंधन की सरकार आने पर राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होगी. राज्य में आईटी हब बनाए जाएंगे. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी बनेगा. बिहार के लोगों को इलाज के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा.



10 मुख्य बातें

1. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने नीतीश कुमार पर कुर्सी बचाने की राजनीति करने का आरोप लगाया.

2. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. हमने 2020 में कहा था — 10 लाख रोजगार देंगे, लेकिन एनडीए ने उस वादे को मजाक बना दिया.

3. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में भर्ती से लेकर ठेके तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि हर योजना में कमीशनखोरी का सिस्टम बन चुका है.

4. आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार के स्कूलों में शिक्षक हैं लेकिन पढ़ाई नहीं, अस्पताल हैं लेकिन डॉक्टर नहीं. उन्होंने वादा किया कि राजद सत्ता में आने पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च दोगुना करेगी.

5. तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना से गरीबों को उनका हक मिलेगा. उन्होंने बीजेपी पर इसे रोकने का आरोप लगाया.

6. उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है और आरजेडी सरकार आने पर महिला हेल्पलाइन और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी. उसे प्रभावी बनाया जाएगा.

7. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बिहार को न तो दो नालियों की सरकार चाहिए, न ही कट्टा सरकार.”

8. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस बार जाति नहीं, रोजगार पर वोट करें. उनका कहना था कि बिहार के युवा अब बदलाव की आवाज बन चुके हैं.

9. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और सभी दल एक लक्ष्य के साथ मैदान में है. नीतीश-मोदी सरकार को हटाना है.

10. तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन करते हुए कहाकि बिहार की जनता अब सब जान चुकी है. 2025 में जनादेश सच्चाई के पक्ष में जाएगा.

जनता एनडीए को सिखाएगी सबक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कोई ऐसा जिला नहीं बचा, जहां वह नहीं गए. हर जगह लोगों में बदलाव का मूड दिखा. चाहे कोई जाति-धर्म के हों सब लोगों ने पहले चरण में बढ़-चढ़कर मतदान किया.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादव
अगला लेख