Begin typing your search...

सीमांचल में घुसपैठियों पर सियासी संग्राम, 11 नवंबर को किसका चलेगा सिक्का; NDA, महागठबंधन या AIMIM?

बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले सीमांचल का राजनीतिक पारा चरम पर पहुंच गया. अमित शाह की ओर से घुसपैठियों पर दिए गए बयानों से सीमांचल में बीजेपी और एआईएमआईएम आमने-सामने हैं. वहीं, महागठबंधन भी मुस्लिम वोट बैंक बचाने की कोशिश में जुटा है. अब 11 नवंबर को होने वाले मतदान से तय होगा कि सीमांचल में किसका पलड़ा भारी रहेगा.

सीमांचल में घुसपैठियों पर सियासी संग्राम, 11 नवंबर को किसका चलेगा सिक्का; NDA, महागठबंधन या AIMIM?
X

बिहार चुनाव 2025 का सबसे दिलचस्प मुकाबला इस बार सीमांचल में देखने को मिल रहा है, जहां घुसपैठियों पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने सीमांचल की जनसंख्या और घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया है, तो एआईएमआईएम इस बयान को मुसलमानों के खिलाफ साजिश करार दिया है. ओवैसी ने इसको लेकर अमित शाह पर पलटवार भी किया है. दूसरी तरफ महागठबंधन भी इस विवाद को भुनाने की कोशिश में है, लेकिन महागठबंधन की राह में एआईएमआईएम सबसे बड़ी बाधा है. दो दिन सीमांचल की 24 सीटों पर होने वाले मतदान से यह साफ हो जाएगा कि यहां का वोटर ध्रुवीकरण की राजनीति से प्रभावित हुआ या विकास के मुद्दे पर वोट किया.

दरअसल, बिहार चुनाव के दूसरे दौर का प्रचार जारी है. इस बीच शनिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एसआईआर और घुसपैठियों के मसले पर वाक युद्ध चरम पर पहुंच गया.

घुसपैठिए का करेंगे पूर्ण सफाया - अमित शाह

बिहार में चुनाव प्रचार के तहत शनिवार को पूर्णिया के बनमनखी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाकर माहौल को गरम कर दिया. उन्होंने विकास, राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी सहित विपक्षी महागठबंधन पर जोरदार हमला किया.

सीमांचल में अमित शाह ने भीड़ से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर किया जाना चाहिए या नहीं? इस पर भीड़ से जवाब मिला, हां. तो शाह ने जवाब में कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिए को वापस भेजा जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' निकाली थी. शाह ने कहा, "हम हर अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे, जो घुसपैठियों ने जंगलराज में बनाए हैं, उसे उखाड़ फेंका जाएगा."

लालू राज में आतंकियों को खिलाई जाती थी बिरयानी

राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी शाह ने सख्त रवैये का इजहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की नीति का जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस-लालू राज में पकड़े गए आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई, तो उसका जवाब गोले से मिलेगा. और ये गोले बिहार के डिफेंस कॉरिडोर में बनाए जाएंगे."

सीमांचल के हर जिले में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

अमित शाह ने कहा, 'हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का काम भी करेंगे. सीमांचल के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम हम करेंगे.' उन्होंने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि वे केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं. जबकि बिहार के भले के लिए नहीं. शाह ने लालू परिवार पर चारा घोटाला और भूमि के बदले नौकरी के घोटाले करने का आरोप लगाया, जबकि मोदी-नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बताया.

सीमांचल का बेटा बनेगा बिहार का CM - ओवैसी

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने घुसपैठ के नाम पर भाजपा पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. ओवैसी जोकीहाट विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि नीतीश-मोदी, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर सीएम बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस बार सीमांचल का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा.

BJP की साजिश का मुसलमान देंगे जवाब

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार वक्फ कानून लाकर हमारी मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, मदरसा आदि की जमीन को हड़पने की साजिश कर रही है, जिसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग सीमांचल में गरीबों के साथ इस्तेहसाल (लोगों का शोषण) कर रहे हैं, उनका यहां के मतदाता इस बार खेल जड़ से खत्म कर देंगे. इस बार इत्तेहाद कायम होगा, ताकि मुसलमानों की मजबूती के आगे कोई ताकत टिक न सके.' उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अवैध घुसपैठ बीजेपी की साजिश है, जिससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

नीतीश ने जनता का जीना किया मुहाल : तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फतेहपुर में आयोजित विशाल सभा में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “बिहार में बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. बिहार को नई दिशा चाहिए. लोगों से अपील की कि वे जात-पात और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास और रोजगार के मुद्दों पर वोट करें.”

मोदी के साम्राज्य से लड़ रहे हैं - प्रियंका गांधी

कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के नेता आज जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वो कभी महात्मा गांधी ने लड़ी थी. हम प्रदेश के लोगों और सच्चाई के खातिर लड़ाई लड़ रहे हैं. हम एक साम्राज्य से लड़ रहे हैं. वह साम्राज्य है, पीएम मोदी का.

अवैध घुसपैठ और SIR पर फिर घमासान

बिहार में घुसपैठ का विवाद उस समय से चरम पर है, जब एसआईआर की प्रक्रिया का महागठबंधन के नेताओं ने विरोध किया. एसआईआर चुनाव के मद्देनजर बिहार में शुरू हुई थी. उस समय एसआईआर का आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने पुरजोर विरोध किया था. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के एसआईआर के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल केंद्र और चुनाव आयोग के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की थी. यह मसला इतना विवादित हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद खत्म हुआ. उसके बाद तेजस्वी यादव ने 'बिहार अधिकार यात्रा' निकाल अपने पक्ष में नैरेटिव बनाने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं, एसआईआर के खिलाफ तेजस्वी और राहुल के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी प्रोटेस्ट का भी आयोजन किया गया था.

राहुल ने पीएम को कहा वोट चोर

अब भी एसआईआर की आड़ में राहुल गांधी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को 'वोट चोर' कहने से भी परहेज नहीं करते. महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि एसआईआर के जरिए बीजेपी ने वोट की चोरी की है. यह चुनावी साजिश है. आम लोगों के मताधिकार के अधिकार को छीनने जैसा है. इसका जवाब बिहार की जनता इस बार चुनाव में देगी.

महागठबंधन के नेताओं की ओर से एसआईआर प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करने पर अमित शाह ने उसी समय कहा था कि एसआईआर का काम न केवल बिहार में पूरा होगा, बल्कि ये काम देश की सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कराए जाएंगे. उसी बात को आज अमित शाह ने पूर्णिया में भी उठाते हुए ओवैसी और महागठबंधन पर पलटवार किया.

अब देखना यह है कि बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर चुनाव प्रचार कल शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. 11 नवंबर को सीमांचल सहित अन्य जिलों के मतदाता वोटिंग करेंगे. 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम आएगा. फिलहाल, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि परिणाम एनडीए के पक्ष में आएगा या महागठबंधन के पक्ष में.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025अमित शाहअसदुद्दीन ओवैसीराहुल गांधीनरेंद्र मोदी
अगला लेख