असदुद्दीन ओवैसी भारतीय राजनीति में एक प्रमुख चेहरा हैं. वे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद हैं. उनका जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में हुआ. ओवैसी अपने तेजतर्रार भाषणों और बेबाक राजनीतिक शैली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और लंदन के लिंकन इन से कानून की पढ़ाई की है. ओवैसी अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों को मजबूती से उठाते हैं और सामाजिक न्याय के पक्षधर माने जाते हैं. उनकी राजनीति दक्षिण भारत से शुरू होकर उत्तर भारत तक प्रभाव डालने लगी है.