Begin typing your search...

सीमांचल में एआईएमआईएम की बड़ी जीत, क्‍या ओवैसी को इग्‍नोर करना RJD को पड़ा भारी?

X
Seemanchal Election Results | AIMIM | Asaduddin Owaisi | Tejashwi | NDA | JDU | Counting News
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 15 Nov 2025 8:37 AM

बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पाaच विधानसभा सीटें जीतकर एआईएमआईएम ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर कर दिया है. जीत के बाद पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साफ कहा कि वे एक बार फिर “BJP की बी-टीम” वाला आरोप सुनने की तैयारी में हैं और इस बार यह आरोप मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से आने वाला है, जो इस चुनाव में बुरी तरह पीछे रह गई है. ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन की करारी हार से कई गंभीर सवाल उठते हैं, जिनके जवाब RJD को देने होंगे.