Khesarilal Yadav पत्नी Chanda Devi के साथ RJD में हुए शामिल, तेजस्वी ने खुद किया एलान; किसे और कहां से मिला टिकट?
मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारीलाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ RJD में शामिल हो गए हैं. इस खबर की पुष्टि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की और बताया कि दोनों ने पार्टी ज्वाइन करने से पहले राजद प्रमुख लालू यादव का आशीर्वाद लिया. तेजस्वी ने खेसारीलाल को महान कलाकार और समाजसेवी बताते हुए स्वागत किया। यह कदम पार्टी के लिए लोकप्रियता और नई ताकत जोड़ने वाला माना जा रहा है.

Khesarilal Yadav joins RJD with wife Chanda Devi: बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारीलाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. इसका एलान खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया.
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि गायक खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ आज RJD में शामिल हो गए हैं. उन्हें आनन-फानन में बुलाया गया. यह बड़ी खुशी की बात है कि बिहार ही नहीं, बल्कि देश में लोग इनको पहचानते और जानते हैं. बड़े कलाकार हैं.
खेसारीलाल यादव बड़े कलाकार के साथ ही बड़े समाजसेवी भी हैं
तेजस्वी ने कहा कि खेसारीलाल यादव बड़े कलाकार के साथ ही बड़े समाजसेवी भी हैं. उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव का आशीर्वाद लिया है. ये आज पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. साथ में, भाभी जी भी पार्टी की सदस्यता ले रही हैं.
किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव?
खेसारीलाल यादव और चंदा देवी के आरजेडी में शामिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा. अब आरजेडी ने खेसारीलाल यादव को छपरा सीट से टिकट दिया है. इसके पहले, यह रिपोर्ट आई थी कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
भाजपा का छपरा सीट पर रहा है दबदबा
भाजपा ने छपरा सीट से मौजूदा विधायक डॉ सीएन गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. छपरा सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है. इस क्षेत्र में यादव, राजपूत, ब्राह्मण, मुस्लिम और बनिया मतदाता काफी संख्या में हैं.