यूं ही कोई डॉन ब्रैडमैन नहीं बन जाता! इन पांच वजहों से ही कहे जाते हैं सर्वकालिक महान बल्लेबाज़
सर डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट का सर्वकालिक महान बल्लेबाज़ माना जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की असाधारण औसत से 6,996 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ 5,028 रन का रिकॉर्ड बनाया. ब्रैडमैन दो ट्रिपल सेंचुरी और 12 दोहरे शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उनका औसत आज भी किसी ने नहीं तोड़ा. विजडन और बीबीसी जैसे सर्वे में उन्हें 20वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया.

सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के कूटमंड्रा में 27 अगस्त 1908 में पैदा हुए थे. पूरी दुनिया उन्हें 'द डॉन' ऑफ़ क्रिकेट के नाम से जानती है तो इसकी वजह है दशकों पहले क्रिकेट में बनाए उनके रिकॉर्ड जो आज तक कायम हैं और बहुत संभव है कि आने वाले वर्षों में भी उन्हें कोई तोड़ नहीं पाएगा.
सर डॉन ब्रैडमैन ने 19 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया और पहले ही मैच में 118 रन बनाते हुए उन्होंने अपने 21 साल चले लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लगभग हर मैच में क़रीब 100 के औसत से रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए 52 टेस्ट मैचों में सर ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए. वो अपने करियर का शानदार अंत 100 की औसत से कर सकते थे, इसके लिए उन्हें अपनी अंतिम टेस्ट पारी में केवल चार रन चाहिए थे पर लेग स्पिनर एरिक हॉलीज ने उन्हें डक यानी शून्य पर बोल्ड कर दिया.
तो चलिए, सर डॉन ब्रैडमैन के बारे में बताते हैं पांच ऐसे तथ्य जो आपको ज़रूर जानना चाहिए.
एक देश के ख़िलाफ़ 5000 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज़
जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया है, सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.96 का रहा है. ये एक ऐसा औसत है जिसकी बराबरी दुनिया का कोई और बल्लेबाज़ आज तक नहीं कर सका है. साथ ही ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5028 रन बनाए हैं जो किसी भी एक देश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में बनाए गए रनों का रिकॉर्ड है. कोई और बल्लेबाज़ आज तक इसके क़रीब भी नहीं पहुंच सका है. एलेन बॉर्डर ने 3548 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सर्वाधिक रन बनाने में ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वहीं अगर ब्रैडमैन के बाद किसी एक देश के ख़िलाफ़ सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें तो नंबर दो पर 3636 रनों के साथ सर जैक हॉब्स और तीसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर (3630 रन) मौजूद हैं.
दो ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पहले क्रिकेटर
सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक तिहरा शतक जमाया था. उनका पहला तिहरा शतक 1930 में बना तो उन्होंने दूसरी ट्रिपल सेंचुरी 1934 में जमाई. इन दोनों ट्रिपल सेंचुरी की ख़ास बात ये थी कि दोनों ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जमाई गई थी तो इसके लिए उन्होंने हेडिंग्ले के मैदान को चुना. एक बार ब्रैडमैन के पास तीसरा तिहरा शतक जमाने का मौक़ा भी था पर वो 299 के स्कोर पर नाबाद रहे. बाद में वर्षों में वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा, क्रिस गेल और भारत के वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के दो तिहरे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की पर आज तक कोई बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है.
दोहरे शतक का ऐसा अंबार जो कोई लांघ नहीं सका
सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 दोहरे शतक जमाए हैं, आज भी यह एक ऐसा रिकॉर्ड है. श्रीलंका के कुमार संगकारा 11 दोहरा शतक जमाते हुए उनके क़रीब ज़रूर पहुंचे पर आज तक कोई बल्लेबाज़ ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. आपको बता दें कि संगकारा के बाद वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा (9 दोहरा शतक); इंग्लैंड के सर वाली हैमंड, श्रीलंका के माहेला जयवर्धने और भारत के विराट कोहली सात दोहरे शतकों के साथ मौजूद हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने छह दोहरे शतक जमाए हैं तो केन विलियम्सन (न्यूज़ीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) यूनिस ख़ान (पाकिस्तान), जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) और मर्वन अटपट्टू (श्रीलंका) के नाम भी छह दोहरे शतक ही दर्ज हैं.
क्या कामिंदु मेंडिस तोड़ेंगे ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड?
टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 रहा. जो कम से कम 15 टेस्ट पारियां खेल चुके बल्लेबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ है. कोई अन्य बल्लेबाज़ इस अद्भुत कारनामे के आस-पास भी नहीं दिखता है. कुछ दिनों पहले तक ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस 61.87 की औसत के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे, जिसे अब श्रीलंका के नए बल्लेबाज़ स्टार कामिंदु दिलांका मेंडिस ने 62.67 की औसत के साथ अपने नाम कर लिया है. साथ ही किसी एक टेस्ट सीरीज़ में ब्रैडमैन के नाम सात बार 500 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, जिसकी बराबरी केवल ब्रायन लारा ही कर सके हैं.
जब ब्रैडमैन को मिले 100 में से 100 वोट
सर डॉन ब्रैडमैन अपने पूरे करियर में कभी स्टंप्ड आउट नहीं हुए. जब क्रिकेट की बाइबल' कहे जाने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका विजडन ने 100 पूर्व क्रिकेटरों और पत्रकारों के बीच एक सर्वे किया तो उसमें ब्रैडमैन को 20वीं सदी का सर्वकालिक महान क्रिकेटर चुना गया. सभी 100 वोट ब्रैडमैन के पक्ष में गए. इसी तरह जब बीबीसी रेडियो ने भी एक ऑनलाइन वोटिंग की तो उसमें भी सर डॉन ब्रैडमैन ही सर्वश्रेष्ठ निकले.