Begin typing your search...

Desi Girl... Anjali Arora ने साड़ी में ढाया कहर, Hot Video देख फैंस हुए मदहोश; बोले- Sexy Lady

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora का नया Hot Video सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसमें वह साड़ी पहनकर Desi Girl गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को 23 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 13.2 मिलियन (1 करोड़ 32 लाख) से ज्यादा व्यूज और 5.55 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस उनके लुक और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी ब्यूटी और हॉटनेस की चर्चा कर रहे हैं.

Desi Girl... Anjali Arora ने साड़ी में ढाया कहर, Hot Video देख फैंस हुए मदहोश; बोले- Sexy Lady
X
( Image Source:  instagram/anjimaxuofficially )

Anjali Arora Hot Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह साड़ी में Deshi Girl गाने पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक करोड़ों व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस ने भी तारीफों से कमेंट सेक्शन को भर दिया है.

Anjali Arora ने इस Hot Video को 23 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे अब तक 13.2 मिलियन यानी एक 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुके है. वहीं, इसे 5 लाख 55 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है.

फैंस ने कहा- Sexy Lady

Anjali Arora के इस Hot Video पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- Erotic Art awesome. दूसरे यूजर ने कहा- Sexy Lady. तीसरे यूजर ने लिखा- Wow. चौथे यूजर ने कहा- Ramp walk style wow.

कौन हैं Anjali Arora?

Anjali Arora एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपनी रील्स, म्यूजिक वीडियोज़ और रियलिटी शो Lock Upp (2022) में नज़र आने के बाद सुर्ख़ियों में आईं. उनका जन्म 3 नवंबर 1999 को दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे डांस और लिप सिक वीडियो बनाकर की.

कई पंजाबी और हरियाणवी गानों में किया काम

Anjali Arora ने कई पंजाबी और हरियाणवी गानों में काम किया, जैसे Kacha Badam गाने पर उनकी रील बेहद वायरल हुई. उन्होंने कंगना रनौत के शो Lock Upp में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी.

विवादों से भी रहा गहरा नाता

Anjali Arora कई बार MMS और अफेयर से जुड़ी अफवाहों के चलते वह विवादों में भी रहीं. इंस्टाग्राम पर उनके 13.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं.

Viral Video
अगला लेख