Begin typing your search...

24 साल की उम्र में 61 करोड़ की नेट वर्थ! कौन हैं Bigg Boss 19 के नए कंटेस्टेंट Mridul Tiwari

मृदुल तिवारी की सफलता की वजह उनका ह्यूमर और फैमिली ड्रामा वाले कंटेंट है. उन्होंने यूट्यूब पर अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से खुद को देश के सबसे प्रभावशाली क्रिएटर्स में से एक बना लिया है.

24 साल की उम्र में 61 करोड़ की नेट वर्थ! कौन हैं Bigg Boss 19 के नए कंटेस्टेंट Mridul Tiwari
X
( Image Source:  Instagram : themridul_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Aug 2025 10:30 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाकेदार तरीके से वापस आ गया है. शनिवार को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ और सभी कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया गया. इस सीजन की थीम है 'घरवालों की सरकार' है, जो लोकतंत्र से प्रेरित है, जिसे सुनते ही फैंस नए ट्विस्ट और ड्रामे के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई नाम फैंस का ध्यान खींच रहे हैं, और उनमें से एक नाम है मृदुल तिवारी.

मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 7 मार्च 2001 को हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से पूरी की. मृदुल के माता-पिता राघवेंद्र तिवारी और शशि तिवारी हैं. उनके परिवार में दो बहनें भी हैं मनीषा शर्मा और प्रगति तिवारी, जिनमें प्रगति भी एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मृदुल की कम उम्र से ही फोटोग्राफी में गहरी रुचि थी. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा और फोटोग्राफी के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया. धीरे-धीरे यह उनके डिजिटल कंटेंट क्रिएशन की शुरुआत बन गया.

यूट्यूब पर सफलता की शुरुआत

अक्टूबर 2018 में मृदुल ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो 'सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड' अपलोड किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. यही वीडियो उनके डिजिटल करियर की शुरुआत साबित हुआ. इसके बाद मृदुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार नए कंटेंट के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करना जारी रखा.

डिजिटल दुनिया में मृदुल की पहचान

मृदुल तिवारी की सफलता की वजह उनका ह्यूमर और फैमिली ड्रामा वाले कंटेंट है. उन्होंने यूट्यूब पर अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से खुद को देश के सबसे प्रभावशाली क्रिएटर्स में से एक बना लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृदुल की नेट वर्थ लगभग 7.35 मिलियन डॉलर (लगभग 61 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. डिजिटल सफलता ने उन्हें एक शानदार और लग्जरी लाइफस्टाइल भी दी है.

मृदुल तिवारी और लग्जरी कारें

मृदुल को लक्जरी कारों का बहुत शौक है. उनके पास लैम्बोर्गिनी हुराकैन, पोर्शे 718 बॉक्स्टर, बीएमडब्ल्यू, मिनी कूपर, महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो जैसी कई कारें हैं. साल 2023 में उन्होंने अपनी लैम्बोर्गिनी पर 'जय श्रीराम' लिखा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो खूब सुर्खियां बटोर गया.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख