T20 WC 2026 विवाद के बीच बांग्लादेश पर फिर पड़ी ICC की मार, लिया गया ये बड़ा एक्शन
T20 World Cup 2026 की कवरेज अब बांग्लादेशी पत्रकार नहीं कर पाएंगे. ICC ने बांग्लादेश के खिलाफ ये एक्शन लिया है.
T20 World Cup 2026 Controversy
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बार फिर बांग्लादेश और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच विवाद गहरा गया है. इस बार मामला मैदान से बाहर, मीडिया बॉक्स तक पहुंच गया है. बांग्लादेश के 100 से अधिक पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैचों को कवर करने के लिए उनके एक्रिडिएशन आवेदन खारिज कर दिए गए हैं.
इस फैसले को बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़े हालिया घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है. खासतौर पर उस फैसले से, जिसमें बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट नहीं किए गए और बाद में टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया.
बांग्लादेशी पत्रकारों के आवेदन खारिज
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के 130 से 150 पत्रकारों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की कवरेज के लिए एक्रिडिएशन के लिए आवेदन किया था. ये सभी आवेदन ICC के पास भेजे गए थे, लेकिन कथित तौर पर किसी भी पत्रकार को मंजूरी नहीं दी गई. बांग्लादेशी मीडिया संगठनों का आरोप है कि यह फैसला पूरी तरह एकतरफा और भेदभावपूर्ण है.
ICC के फैसले का किया था विरोध
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश ने ICC के उस निर्णय का खुलकर विरोध किया था, जिसमें उसके मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने से इनकार कर दिया गया था. इसके बाद ही कथित तौर पर ICC ने बांग्लादेशी पत्रकारों को भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मीडिया जिम्मेदारियों से बाहर कर दिया.
BCB मीडिया कमेटी चेयरमैन ने की पुष्टि
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा “मेरी जानकारी के अनुसार, सभी बांग्लादेशी पत्रकारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं. इस साल बड़ी संख्या में आवेदन किए गए थे, लेकिन किसी को भी अनुमति नहीं दी गई.”
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कुछ फोटो जर्नलिस्ट्स को 20 और 21 जनवरी को एक्रिडिएशन की अस्थायी मंजूरी मिल चुकी थी. हालांकि, बाद में उनके अप्रूवल भी रद्द कर दिए गए. बांग्लादेशी पत्रकार मीर फरीद के मुताबिक, उन्हें पहले ICC मीडिया डिपार्टमेंट से अप्रूवल ईमेल और वीजा सपोर्ट लेटर मिला था, लेकिन बाद में यह कहते हुए मेल भेजा गया कि उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता.





