बंद कमरे में मोहसिन नकवी के साथ खिलाड़ियों की बैठक, T20 WC 2026 में PAK के खेलने पर सस्पेंस बरकार
T20 World Cup 2026 को लेकर पाकिस्तान टीम का एलान तो हो चुका है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि पाक टीम टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं.
Pakistan Team
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद संभावित बहिष्कार की अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. हालांकि, इस घोषणा के साथ ही पीसीबी ने यह भी साफ कर दिया है कि इससे पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि नहीं मानी जाए.
PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बोर्ड अभी पाकिस्तान सरकार के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है. टीम चयन के बावजूद यह तय नहीं है कि पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट के लिए यात्रा करेगी या नहीं. इस अनिश्चितता को लेकर खिलाड़ियों को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है.
टीम एलान के बाद बंद कमरे में अहम बैठक
टीम की घोषणा के बाद पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों के साथ एक बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर अपना पक्ष रखा. बैठक में मुख्य कोच माइक हेसन भी मौजूद रहे.
सरकार के फैसले का इंतजार
रविवार को मीडिया से बातचीत में नकवी ने दोहराया कि अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को भी यही बात साफ तौर पर कही. कि “हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं, और सरकार जो भी करने को कहेगी, हम वही करेंगे. अगर वे हमें विश्व कप में नहीं भेजना चाहते, तो हम उनकी बात मानेंगे.”
बांग्लादेश मामले पर PCB का रुख
खिलाड़ियों को पीसीबी के उस रुख की जानकारी भी दी गई, जिसमें बांग्लादेश को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार करने के बाद विश्व कप से बाहर किए जाने को गलत बताया गया है. पीसीबी का मानना है कि आईसीसी का यह फैसला निष्पक्ष नहीं था. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा सोमवार को विश्व कप में भागीदारी को लेकर अपना अंतिम निर्णय घोषित किए जाने की संभावना है. पूरे क्रिकेट जगत की नजरें अब इस फैसले पर टिकी हुई हैं.





