Begin typing your search...

बांग्लादेश के सपोर्ट में पूरा पाकिस्तान! अब शाहिद अफरीदी ने खोला मोर्चा, कहा- ICC ने भारत के हक में दिया फैसला

T20 वर्ल्ड कप विवाद में शाहिद अफरीदी भी बांग्लादेश के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने ICC पर दोहरे मापदंड अपनाने और भारत के पक्ष में झुकाव का आरोप लगाया है.

photo of shahid afridi
X

टी20 वर्ल्ड कप विवाद में शाहिद अफरीदी की एंट्री, ICC पर लगाए गंभीर आरोप

( Image Source:  ANI )

Shahid Afridi allegations against ICC over Bangladesh exits from T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और ICC के बीच चल रहे विवाद में पाकिस्तान लगातार ढाका के समर्थन में खड़ा नजर आ रहा है. पहले राशिद लतीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने ICC और BCCI पर सवाल उठाए थे, और अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है.

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए ICC की निष्पक्षता पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश के मामले में ICC ने दोहरा रवैया अपनाया है और जबरन भारत का नाम विवाद में घसीटा जा रहा है. अफरीदी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का हवाला देते हुए कहा कि जब भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार किया था, तब ICC ने उसकी मांग मान ली थी, लेकिन बांग्लादेश के साथ वैसा व्यवहार नहीं किया गया.

ICC के असंगत फैसलों से निराशा हुई: अफरीदी

अफरीदी ने कहा, “बांग्लादेश और ICC इवेंट्स में खेल चुके एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर मुझे ICC की अस्थिरता और असंगत फैसलों से निराशा हुई है. 2025 में सुरक्षा कारणों से भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले को स्वीकार किया गया, लेकिन बांग्लादेश के मामले में वही लचीलापन नहीं दिखाया गया.”

अफरीदी ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नींव निष्पक्षता और निरंतरता पर टिकी होनी चाहिए. उनके मुताबिक, बांग्लादेशी क्रिकेटर और उनके फैंस भी उतने ही सम्मान के हकदार हैं, जितने किसी अन्य सदस्य देश के खिलाड़ी.

बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में स्कॉटलैंड को किया गया शामिल

गौरतलब है कि ICC पहले ही बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर चुका है. ग्रुप C में उसकी जगह अब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर वेन्यू बदलने की मांग की थी, जिस पर हुई ICC बोर्ड मीटिंग में 14-2 के भारी बहुमत से उसकी मांग खारिज कर दी गई.

DRC से हस्तक्षेप की अपील खारिज

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमिटी (DRC) से हस्तक्षेप की अपील की, लेकिन ICC प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए DRC ने सुनवाई से इनकार कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा क्रिकेट हस्तियों के बयानों ने विवाद को और अंतरराष्ट्रीय रंग दे दिया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख