6 6 6 6! रिचा घोष ने अमनजोत कौर के ओवर में जड़े लगातार चार छक्के, MI के खिलाफ जीतते-जीतते रह गई RCB-फिर भी रच डाला इतिहास
WPL 2026 में ऋचा घोष ने नंबर-6 से नीचे बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी पारी न सिर्फ इस पोज़िशन से बना सबसे बड़ा स्कोर रही, बल्कि 9वें विकेट के लिए श्रेयंका पाटिल के साथ 18.33 के रिकॉर्ड रन-रेट से साझेदारी भी बनी. RCB-W पहली टीम बनी जिसने 50 से कम पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद 150+ स्कोर किया और फाइनल की दौड़ में खुद को मजबूत किया.
WPL 2026: ऋचा घोष का तूफान, नंबर-6 से खेली लीग की सबसे खतरनाक पारी
WPL 2026 MI Vs RCB Match Richa Ghosh Records: महिला प्रीमियर लीग 2026 का सीजन कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स का गवाह बन रहा है. खासतौर पर नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ियों ने ऐसे कारनामे किए हैं, जो लीग के इतिहास में मिसाल बन गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिचा घोष ने 26 जनवरी को एक ऐसी ही पारी खेली है, जिसने रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला है.
RCB की तरफ से खेलते हुए रिचा ने 50 गेंद में 90 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा. हालांकि, इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे अब नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी कर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बैटर बन गई हैं.
नंबर-6 या उससे नीचे सबसे बड़े स्कोर (WPL)
- 90 रन – ऋचा घोष (RCB-W) vs MI-W, वडोदरा, 2026
- 63* – नादिन डी क्लार्क (RCB-W) vs MI-W, मुंबई (DYP), 2026
- 62 रन – चिनेल हेनरी (UP-W) vs DC-W, बेंगलुरु, 2025
- 61 रन – भारती फुलमाली (GG-W) vs MI-W, ब्रेबोर्न, 2025
- 59* – ग्रेस हैरिस (UPW-W) vs GG-W, मुंबई (DYP), 2023
रिचा घोष का 90 रन WPL में डिज़िग्नेटेड विकेटकीपर द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उनसे आगे सिर्फ एलिसा हीली और बेथ मूनी हैं. हीली ने 2023, जबकि मूनी ने 2025 में नाबाद 96 रन बनाए थे.
9वें या 10वें विकेट के लिए 50+ साझेदारी (WPL)
- 55 रन – ऋचा घोष+ श्रेयंका पाटिल (RCB-W) vs MI-W, 2026
- 52* – शिखा पांडे + राधा यादव (DC-W) vs MI-W, WPL फाइनल 2023
रिकॉर्ड रन-रेट
रिचा और श्रेयंका की साझेदारी का रन-रेट 18.33 (17 गेंदों में 55 रन) रहा. यह WPL इतिहास की 147 अर्धशतकीय साझेदारियों में सबसे तेज़ है.
टीम रिकॉर्ड: RCB-W का ऐतिहासिक कमबैक
RCB-W पहली टीम बनी, जिसने पहले 5 विकेट 50 से कम रन पर गंवाने के बावजूद 150+ स्कोर बनाया. यह WPL के इतिहास में पहली बार हुआ.
एक मैच में 50+ रन और 3 विकेट
- हेली मैथ्यूज – 3 बार
- दीप्ति शर्मा – 1 बार
- नेट साइवर-ब्रंट – 1 बार
- नादिन डी क्लार्क – 1 बार
पॉइंट्स टेबल समीकरण (RCB-W)
अगर RCB-W अपना आखिरी लीग मैच UPW-W के खिलाफ जीतती है, तो टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. टॉप पोज़िशन तभी खतरे में होगी जब RCB-W 10 अंकों पर ही रुके और DC-W vs GG-W मैच का विजेता भी 10 अंक पर पहुंचकर बेहतर NRR हासिल कर ले.
MI vs RCB मैच का हाल
RCB ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा, नैट सीवर ब्रंट की सेंचुरी और हीली मैथ्यूज के 56 रनो की बदौलत MI ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी.
WPL 2026 ने साफ कर दिया है कि लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजी अब सिर्फ सपोर्ट रोल नहीं, मैच विनिंग हथियार है. ऋचा घोष की पारी न सिर्फ रिकॉर्ड-बुक में दर्ज हुई, बल्कि WPL में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका को भी नए स्तर पर ले गई.





