Begin typing your search...

Devisha Shetty ने Suryakumar Yadav को कई बार किया था रिजेक्ट, फिर ऐसे बनी बात

X
Suryakumar Yadav | Team India | SKY’s Inspiring Journey | Sports News | Cricket News | T20
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Jan 2026 10:56 PM

सूर्यकुमार यादव की एक पंक्ति ही उनकी पूरी क्रिकेट यात्रा का सार बता देती है. मैदान में कदम रखते ही SKY सिर्फ स्कोरबोर्ड नहीं चलाते, बल्कि क्रिकेट को अपने अंदाज़ में दोबारा गढ़ते हैं. मुंबई के मजबूत क्रिकेट कल्चर से निकलकर रणजी ट्रॉफी, IPL और फिर टीम इंडिया तक पहुंचना आसान नहीं था. इंटरनेशनल क्रिकेट में देर से मौका मिला, लेकिन जब मिला तो उन्होंने उसे इतिहास बना दिया. चाहे 2022 में ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब हो या IPL में लगातार धमाकेदार पारियां, सूर्यकुमार यादव ने हर मंच पर खुद को भारत के सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज़ों में साबित किया.


अगला लेख